धुरंधर का जलवा बरकरार! पांचवें रविवार भी रणवीर सिंह की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर धुरंधर दर्शकों को अपने अलग और दमदार ट्रीटमेंट से लगातार बांधे हुए है। तमाम विवादों और उतार-चढ़ाव के बावजूद फिल्म ने सिनेमाघरों में एक महीने से ज्यादा का सफर तय कर लिया है और अब भी इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। हालात ऐसे हैं कि रिलीज के पांचवें वीकेंड में भी फिल्म ने डबल डिजिट कलेक्शन दर्ज कर बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ साबित कर दी है।

मजबूत कहानी, सटीक निर्देशन और प्रभावशाली कास्टिंग ने धुरंधर को दर्शकों के दिलों का फेवरेट बना दिया है। रिलीज को कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है, और इसकी साफ झलक कमाई के आंकड़ों में देखने को मिल रही है। भारत में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी रणवीर सिंह की यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है और हर हफ्ते नए रिकॉर्ड के करीब पहुंचती नजर आ रही है।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का दबदबा

धुरंधर अब दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। भले ही इसकी ओपनिंग विक्की कौशल की छावा (31 करोड़ रुपये) से कम रही हो, लेकिन लंबी रेस में इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। भारत में फिल्म की कुल कमाई 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि इसकी वैश्विक कमाई और भी चौंकाने वाली है।

रणवीर सिंह की धुरंधर ने ओवरसीज मार्केट में भी जबरदस्त पकड़ बनाई है। खाड़ी देशों में बैन झेलने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, न्यूजीलैंड और अमेरिका जैसे देशों में फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने विदेशों में अब तक 272.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं, दुनियाभर में इसका कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1240.73 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

पांच वीकेंड में कैसा रहा धुरंधर का सफर?

बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड हमेशा से फिल्मों के लिए अहम रहे हैं और धुरंधर ने इस मोर्चे पर हर हफ्ते खुद को साबित किया है। पहले चार हफ्तों में शानदार कमाई करने के बाद पांचवें वीकेंड में भी फिल्म ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।

पहला वीकेंड – 106.5 करोड़ रुपये

दूसरा वीकेंड – 146.6 करोड़ रुपये

तीसरा वीकेंड – 99.7 करोड़ रुपये

चौथा वीकेंड – 61.9 करोड़ रुपये

पांचवां वीकेंड – 35.8 करोड़ रुपये

बीते शनिवार को फिल्म ने 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, जबकि रविवार को इसका कलेक्शन 13.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इन आंकड़ों से साफ है कि धुरंधर का खुमार अभी खत्म नहीं हुआ है और आने वाले दिनों में भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूत मौजूदगी दर्ज करा सकती है।