रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भले ही अब थोड़ा धीमी पड़ गई हो, लेकिन विदेशों में इसका जादू अभी भी कायम है। यह स्पाई-थ्रिलर फिल्म दर्शकों को अपनी कहानी, एक्शन और सस्पेंस के दम पर बांधे हुए है और कमाई का सिलसिला लगातार जारी है।
32 दिनों में 'धुरंधर' ने बनाई जबरदस्त कमाईकिसी भी फिल्म की सफलता में वर्ड ऑफ माउथ का बड़ा योगदान होता है और 'धुरंधर' इसका शानदार उदाहरण बन गई है। शुरुआत में फिल्म ने 32 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर कदम रखा था, लेकिन दर्शकों की तारीफों ने इसे सफलता के शिखर तक पहुंचा दिया। केवल 32 दिनों में इसने वर्ल्डवाइड 1240 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
ओवरसीज़ मार्केट में फिल्म की कमाई 272.25 करोड़ रुपये रही है, जो किसी भी हिंदी फिल्म की हाइएस्ट ओवरसीज़ कमाई में शामिल है।
'धुरंधर' कितनी दूर है 'दंगल' से'जवान' के बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन के बाद अब आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' आमिर खान की 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है। ग्लोबली हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनने के लिए इसे 728 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बिजनेस करना होगा।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने नेट कलेक्शन 820.30 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 968.48 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ है। फिल्म के 32वें दिन भारत में 4.5 करोड़ की कमाई हुई, जो अब तक का सबसे कम दैनिक कलेक्शन है।
अगर धुरंधर विदेशों में अपनी कमाई की रफ्तार बनाए रखती है, तो यह हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो सकती है और 'दंगल' के रिकॉर्ड को चुनौती दे सकती है।