थम गई ‘धुरंधर’ की कमाई की रफ्तार, 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर आई तेज गिरावट

फिल्म धुरंधर अब अपने चौथे हफ्ते में पहुंच चुकी है। बीते वीकेंड पर शानदार और रिकॉर्ड बनाने वाली कमाई के बाद वीकडेज़ में भी फिल्म से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, इस बार तस्वीर कुछ बदली-बदली नजर आ रही है। रिलीज के 25वें दिन धुरंधर की कमाई में अचानक भारी गिरावट देखने को मिली है, जिसने ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी चौंका दिया है।

चौथे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर के कलेक्शन का समीकरण पूरी तरह बदल गया। ऐसे में दर्शकों के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर 25वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की और यह गिरावट कितनी बड़ी मानी जा रही है।

थम गई ‘धुरंधर’ की कमाई की रफ्तार

इस महीने की शुरुआत में 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली धुरंधर अब जल्द ही अपने रिलीज के एक महीने पूरे करने वाली है। खास बात यह रही कि शुरुआती 24 दिनों तक फिल्म ने लगातार डबल डिजिट में कमाई कर एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया था। लेकिन रिलीज के चौथे सोमवार को यह सिलसिला टूटता हुआ नजर आया और कमाई की रफ्तार पर साफ तौर पर ब्रेक लग गया।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक धुरंधर ने 25वें दिन करीब 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह आंकड़ा रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म का अब तक का सबसे कम डेली कलेक्शन माना जा रहा है। हालांकि, यह भी सच है कि रिलीज के लगभग तीन हफ्ते बाद किसी फिल्म का वर्किंग डे में इतनी कमाई करना अपने आप में बड़ी बात मानी जाती है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

सोमवार की कमाई को जोड़ने के बाद धुरंधर का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 740 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। यह अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि हिंदी सिनेमा के सौ साल से भी ज्यादा के इतिहास में अब तक कोई भी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतना बड़ा आंकड़ा छूने में कामयाब नहीं हो पाई है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 800 करोड़ रुपये के पार जा सकता है।

ओटीटी पर कब और कहां दिखेगी ‘धुरंधर’

जैसे-जैसे सिनेमाघरों में धुरंधर का सफर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चाएं भी तेज होती जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के डिजिटल राइट्स मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हासिल कर लिए हैं। ऐसे में दर्शक आने वाले समय में इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकेंगे।

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि धुरंधर की ओटीटी रिलीज डेट 30 जनवरी 2026 हो सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी तक आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।