धर्मेंद्र को है देओल फैमिली को क्रेडिट नहीं मिलने का मलाल, ‘गदर 2’ देख अनुपम ने लिख डाला लंबा-चौड़ा नोट

गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 87 साल की उम्र में भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। उन्हें 28 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। धर्मेंद्र के साथ उनके बेटे सनी और बॉबी देओल कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। हालांकि धर्मेंद्र को लगता है कि उनके परिवार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में कभी उनका सही हक नहीं दिया गया।

धर्मेंद्र का मानना है कि सिर्फ वह और सनी ही नहीं, बल्कि बॉबी भी अपने लिए अच्छा कर रहे हैं। फिर भी उनके परिवार द्वारा किए गए काम को कोई स्वीकार नहीं करता है। उनका परिवार खुद की मार्केटिंग नहीं करता। देओल परिवार के सदस्य अच्छे काम को दर्शकों के बोलने पर ही विश्वास करते हैं। सनी ने दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा होने के बावजूद कभी घमंड नहीं किया। धर्मेंद्र ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में अपने दिल की बातें कहीं।

धर्मेंद्र ने कहा कि मेरे परिवार को कभी भी हमारा हक नहीं दिया गया। मेरा परिवार फैंस के प्यार पर कायम है और इंडस्ट्री द्वारा हिंदी सिनेमा में हमारे परिवार के योगदान को मान्यता नहीं दिए जाने पर हम लोगों को कोई आपत्ति नहीं है। साल 1969 की फिल्म 'सत्यकाम' के लिए मुझे कोई पुरस्कार नहीं मिला था। उल्लेखनीय है कि फिल्म में शर्मिला टैगोर, अशोक कुमार और संजीव कुमार के भी अहम रोल थे।

अनुपम खेर ने ‘गदर 2’ की जमकर की तारीफ, कलाकारों पर उड़ेला प्यार

सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ मूवी लगातार धूम मचा रही है। आम लोगों के साथ सेलेब्स भी इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अब दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की रिएक्शन सामने आई है। अनुपम ने हाल ही में सिंगल स्क्रीन पर ‘गदर 2’ देखी। इसके बाद उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल अनुपम ने 32 साल बाद मुंबई के गेइटी गैलेक्सी थिएटर में जाके फिल्म देखी और रिव्यू भी दिया। अनुपम ने ट्विटर हैंडल पर थिएटर से एक वीडियो और फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘अभी बांद्रा के गेइटी गैलेक्सी थिएटर में #Gadar2 देखी। पिछली बार मैं इस सिंगल स्क्रीन थिएटर में अपनी फिल्म #Hum के प्रीमियर के लिए गया था। #Gadar2 न केवल स्क्रीन पर कलाकारों द्वारा बल्कि थिएटर में दर्शकों द्वारा भी महसूस की गई भावनाओं की सुनामी है।

ये आपको एक रोलर कोस्टर राइड पर ले जाती है। ये आपको एक गौरवान्वित भारतीय होने का मतलब समझाती है। असल में ये हमारे देश की बहुसंस्कृति/बहुधर्म पहलू को मनाने वाली फिल्म है। ये बेहद अच्छी है। फिल्म के हर डायलॉग पर भीड़ जोर-जोर से चिल्लाने लगती है। @iamsunnydeol अब एक्टर नहीं हैं। वे अपने आप में एक इंडस्ट्री बन चुके हैं।

@iutkarsharma अपने किरदार के साथ शानदार नजर आए। पाक जनरल के रूप में @manishwadhwa शानदार हैं। सिनेमा हॉल में मुझे इस आनंदमय सफर पर ले जाने के लिए @Anilsharma_dir आपका धन्यवाद। जय हो!’ उल्लेखनीय है कि अनुपम ने सनी के साथ कई फिल्मों में काम किया है।