2 News : धर्मेंद्र और सायरा ने दिलीप कुमार को ईद पर यूं किया याद, ‘रामायण’ में अब नहीं दिखेगा यह एक्टर

ईद के मौके पर आम और खास सब एक-दूसरे को तहे दिल से मुबारकबाद दे रहे हैं। इसी लिस्ट में गुजरे जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद्र (88) ने भी अपने फैंस को ईद की बधाई दी है। इस खास मौके पर उन्होंने दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को याद करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर (एक्स) पर उनके साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। दोनों की जोड़ी काफी जंच रही है। यह मोनोक्रोम फोटो है। इस फोटो के कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा, “ईद मुबारक।”

धर्मेंद्र कई मौकों पर कह चुके हैं कि वे दिलीप साहब को अपना आदर्श मानते हैं। वे उनकी बहुत इज्जत करते हैं। धर्मेंद्र जब ‘इंडियन आइडल 12’ में आए थे तो उन्होंने कहा था कि दिलीप साहब जितने अजीम फनकार थे उससे भी अजीम इंसान थे। मैं तो ये कहूंगा कि फिल्म इंडस्ट्री के इस सितारे से रोशनी चुरा कर मैंने अपनी हसरतों के दीयों की लौ को रोशन किया। वे बहुत महान आर्टिस्ट हैं लेकिन दिलीप साहब से बढ़कर मुझे कुछ नजर नहीं आता। मैं आज भी उन्हें याद करके भावुक हो जाता हूं।

उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में साल 2021 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर फैंस के लिए पोस्ट शेयर कर खुद से जुड़ी अपडेट देना पसंद करते हैं। उधर, एक्ट्रेस सायरा बानो (79) सोशल मीडिया के जरिये अपने पति दिलीप कुमार से जुड़ी बातें अक्सर शेयर करती रहती हैं। सायरा ने ईद के मौके पर एक रील के साथ एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया।

रील में दिलीप को लता मंगेशकर, सुनील दत्त, धर्मेंद्र, बच्चन परिवार, सलमान खान सहित अन्य लोगों के साथ देखा जा सकता है। सायरा ने लिखा कि दिलीप साहब से शादी के बाद ईद मेरे लिए एक उत्सव बन गई। हमारा घर फिल्म उद्योग में हमारे सभी दोस्तों के साथ-साथ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों और राज्यों के दोस्तों के बड़े सामाजिक समूह के लिए उत्सव का केंद्र बन गया।

‘केजीएफ’ फेम यश ने ठुकराया 80 करोड़ का ऑफर, अब करेंगे ‘रामायण’ को प्रोड्यूस

फिल्ममेकर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की जब से घोषणा हुई है, तब से ये फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पहले खबरें थीं कि रणबीर कपूर स्टारर इस पीरियड ड्रामा में ‘केजीएफ’ स्टार साउथ इंडियन एक्टर यश ‘रावण’ का रोल निभाएंगे। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार यश ने ‘रावण’ का किरदार निभाने से मना कर दिया है। अब ये रोल यश नहीं बल्कि कोई और एक्टर निभाएगा।

‘जूम’ की एक रिपोर्ट के अनुसार यश ने ‘रावण’ का रोल करने के मना कर दिया है और इसी के साथ 80 करोड़ का ऑफर भी ठुकरा दिया है। करीबी सूत्र ने बताया कि अब एक्टर ने फिल्म को प्रोड्यूस करने का मन बनाया है और अब वो बतौर प्रोड्यूसर फिल्म में जुड़े रहेंगे। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक इस बात की कोई औपचारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है। अगर ये बात सच निकली तो यश के फैंस बेहद निराश हो जाएंगे।

फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो रणबीर ‘श्रीराम’ और साउथ एक्ट्रेस ‘माता सीता’ का किरदार निभा रही हैं। ‘हनुमान’ के लिए सनी देओल और ‘शूर्पणखा’ के लिए कुब्रा सैत के नाम की चर्चा है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक जर्मन फिल्म स्कोर कम्पोजर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हंस जिमर 'रामायण' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। वे एआर रहमान के साथ मिलकर 'रामायण' का म्यूजिक बनाएंगे।