कार्तिक की फिल्म धमाका और केके मेनन की वेबसीरीज का ट्रेलर जारी, सूर्यवंशी को मिला U/A सर्टिफिकेट

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धमाका' का ट्रेलर मंगलवार (19 अक्टूबर) को रिलीज हो गया। ट्रेलर की शुरुआत में ही जर्नलिस्ट अर्जुन पाठक (कार्तिक) को आतंकी का फोन आता है। आतंकी अर्जुन से कुछ देर में होने वाले ब्लास्ट से पहले कुछ डिमांड रखता है। इस फोन कॉल से अर्जुन को डूबते करियर के बीच उम्मीद की किरण नजर आती है। वह अपने बॉस से प्राइम टाइम की शिफ्ट मांगता है। जवाब में बॉस यह कहते हुए मना कर देती हैं कि हम न्यूज दिखाते नहीं, बेचते हैं। मुझे टीआरपी से मतलब है। हालांकि बाद में उन्हें इसका खमियाजा भुगतना पड़ता है।

ट्रेलर रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में है। फिल्म में कार्तिक का इंटेंस अवतार फैंस को चौंका सकता है। फिल्म कार्तिक को स्टीरियोटाइप इमेज से बाहर निकालने में मददगार साबित होगी। ये एक कोरियन फिल्म ‘द टेरर लाइव’ की ऑफिशियल रीमेक है। इसमें कार्तिक के अलावा मृणाल ठाकुर, अमृता सुभाष और विश्वजीत प्रधान भी काम कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया है। माधवानी इससे पहले नीरज, तलिसमां जैसी फिल्में बना चुके हैं।

केके मेनन निभाएंगे रॉ एजेंट हिम्मत सिंह का किरदार

केके मेनन अभिनीत जासूसी थ्रिलर वेबसीरीज स्पेशल ऑप्स की स्पिन ऑफ सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 1.5-द हिम्मत स्टोरी' की रिलीज डेट फिक्स हो गई है। मंगलवार को ट्रेलर के साथ रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई। नीरज पांडेय के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में केके रॉ एजेंट हिम्मत सिंह का किरदार निभाते हैं और इसमें उनके टॉप स्पाई बनने की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें केके युवा अवतार में दिखेंगे।

साथ ही आफताब शिवदासानी, गौतमी कपूर, विनय पाठक, परमीत सेठी, केपी मुखर्जी, ऐश्वर्य सुश्मिता, मारिया रयाबोशप्का, शिव ज्योति राजपूत, विनय विक्रम सिंह, शांतनु घटक आदि भी अहम भूमिकाओं में हैं। शूटिंग मुंबई, दिल्ली, मलेशिया, उक्रेन और मॉरिशस में हुई है। सीरीज 12 नवंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। हिम्मत सिंह के चैप्टर की शुरुआत 2001 में संसद पर हमले के साथ होती है। वर्ष 2000 के शुरुआती समय में स्थापित यह सीरीज एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा है।


अक्षय-कैटरीना की सूर्यवंशी जीरो कट के साथ हुई पास

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर सूर्यवंशी फिल्म की टीम ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से सेंसर सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है। सेंसर ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। खास बात ये है कि सीबीएफसी ने फिल्म को जीरो कट के साथ पास कर दिया है। यानी फिल्म में कोई कट नहीं लगाया गया है। फिल्म इंडस्ट्री की सारी निगाहें सूर्यवंशी पर है। सिनेमाघरों में लगभग डेढ़ साल बाद कोई बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है। इसे दिवाली के अगले दिन यानी 5 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। बॉलीवुड को उम्मीद है कि सूर्यवंशी के जरिये एक बार फिर रौनक लौटेगी और बॉक्स ऑफिस पर धन की बरसात होगी। सूर्यवंशी के डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह के भी कैमियो रोल हैं। फिल्म 145 मिनट की है।