ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस के दौर में बैंक फ्रॉड होना आजकल कोई आम बात हो गई है। आए दिन हम खबरों में पढ़ते है कि लोगों के अकाउंट से पैसा निकल जाता है। ऐसा ही एक मामला टीवी कि मशहूर अभिनेत्री गोपी बहू यानि देवोलिना भट्टाचार्जी के साथ भी हुआ है। देवोलिना भट्टाचार्जी को आज सुबह तब झटका लगा जब उनके पास बैंक अकाउंट से 16 हजार रुपये निकाले जाने का मेसेज आया।
बॉलीवुडलाइफ को दी जानकारी में देवोलिना भट्टाचार्जी ने बताया है कि आज सुबह जब वह अपने मेसेज चेक कर रही थीं तो उन्होंने नोटिस किया उनके बैंक से ट्रांजेक्शन हुई है। उनके अकाउंट से 16 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। बकौल देवोलिना भट्टाचार्जी - पहले तो मुझे याद नहीं आया कि मैंने क्या शॉपिंग की है और कहां ये पैसे खर्चे हैं। लेकिन फिर अचानक मुझे एहसास हुआ कि मेरा बैंक अकाउंट हैक हुआ है। उन्होंने कहा कि पैसा कहीं सैन फ्रांसिस्को में ट्रांसफर हुआ है। अभी के लिए उन्होंने अपना अकाउंट ब्लॉक करवा दिया है और बैंक को इसकी सूचना दे दी है। इसी के साथ 'गोपी बहू' ने सभी को सलाह दी है कि वे अपने क्रेडिट कार्ड के साथ अलर्ट रहें और इनके पासवर्ड पूरी सावधानी से रखें।
मई 2017 में नकुल मेहता के साथ भी बैंक फ्रॉड का ऐसा ही एक मामला सामने आया था। टीवी के इस स्टार के अकाउंट से बड़ी धनराशि दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर की गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे मामले साइबर सेल के अंतर्गत देखे जाते हैं।