'देवरा पार्ट 1': बढ़ रही दर्शकों की बेसब्री, इस तारीख को रिलीज होगा ट्रेलर, उत्तर भारत में पहले दिन कमाएगी इतने करोड़!

आरआरआर की व्यापक सफलता के बाद दक्षिण भारत के सुपर सितारों में शामिल अभिनेता Ju. NTR सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शानदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित देवरा: भाग 1 जान्हवी कपूर की तेलुगु डेब्यू है। इसमें सैफ अली खान भी खलनायक की भूमिका में हैं।

तटीय आंध्र की सुरम्य पृष्ठभूमि पर आधारित, देवरा: भाग 1 एक रोमांचक फिल्म होने का वादा करती है जो एक्शन, ड्रामा और रोमांस को एक साथ कथानक में पिरोती है। हाल के महीनों में फिल्म को लेकर चर्चा लगातार बढ़ रही है। अपने दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाते हुए अब इसके निर्माताओं ने इसकी रिलीज से कुछ ही हफ्ते पहले इसके ट्रेलर जारी करने की घोषणा की है।

पिंकविला के अनुसार, देवरा: पार्ट 1 का थिएट्रिकल ट्रेलर 10 सितंबर, 2024 को जारी होने वाला है। ट्रेलर को प्रभावी बनाने के लिए टीम अथक परिश्रम कर रही है, जिसमें जूनियर एनटीआर को एक क्रूर अवतार में दिखाया जाएगा, जो किरदार की तीव्रता और शक्ति को दर्शाता है। सैफ अली खान के साथ उनका टकराव फिल्म का मुख्य आकर्षण होने का वादा करता है, जो रोमांचक एक्शन दृश्यों और नाटकीय टकरावों से भरा होगा।

इस फिल्म को लेकर युवा दर्शकों में कितना उत्साह है इसका एक उदाहरण मुझे मेरे घर में मिला जब मेरी बेटी व बेटे ने मुझे फोन पर कहा कि पापा देवरा का ट्रेलर जारी होने वाला है। यह उत्सुकता दर्शाती है कि युवा सिने प्रेमी जूनियर एनटीआर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यह इंतजार 27 सितम्बर को सिनेमाघरों इसकी ओपनिंग पर बड़ा धमाका करेगा अब इसमें कोई किन्तु परन्तु नजर नहीं आता है।

वैसे भी आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर के प्रशंसकों में उत्तर भारत का बड़ा दर्शक वर्ग शामिल हो चुका है। यह दर्शक जूनियर एनटीआर की पुरानी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म पर देखकर आनन्दित हो रहा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि उत्तर भारत में देवरा बड़े स्तर पर प्रदर्शित होगी और इसे बड़ी ओपनिंग मिलेगी।

अनाधिकृत तौर पर ट्रेड पर नजर रखने वाले ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान है कि यह फिल्म पहले दिन पूरे भारत में 35 से 40 करोड़ के मध्य कमाई करने में सक्षम होगी, जिसमें इसका हिन्दी भाषा का योगदान लगभग 5-7 करोड़ के मध्य होगा। यह अनुमान इस आधार पर लगाया जा रहा है कि हाल ही में प्रदर्शित हुई थलापति विजय की फिल्म GOAT ने हिन्दी भाषी क्षेत्रों में सिर्फ सिंगल स्क्रीन्स पर प्रदर्शित होकर 3 करोड़ के लगभग कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। यदि GOAT को मल्टीप्लेक्स चेन PVR-INOX और सिनेपोलिस अपने यहाँ प्रदर्शित करती तो यह आंकड़ा निश्चित तौर पर 8 करोड़ तक जा सकता था।

देवरा: पार्ट 1 के निर्माता पूरे भारत में दर्शकों तक पहुंचने के लिए बड़े पैमाने पर मार्केटिंग अभियान की योजना बना रहे हैं। फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है।