किसान आंदोलन में नई उर्जा भरने का काम कर रहे हैं ये पंजाबी गाने, Youtube पर मचा रहे है धूम

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन आज 7वें दिन भी जारी है। मंगलवार को किसानों को मनाने में नाकाम रहे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल की गृह मंत्री अमित शाह से उनके घर पर मीटिंग चल रही है। वहीं, इस बीच किसान आंदोलन को नई ऊर्जा भरने का काम कर रहे हैं पंजाबी गायकों द्वारा गाये गए वो गीत जिनमें किसान बिल को किसानों के खिलाफ बताए जाने और दिल्ली की ओर रुख करने जैसी तमाम बातें कही गई हैं। ये गाने यूट्यूब पर धूम मचा रहे हैं।

जट्टा तकड़ा होजा-

पंजाबी सिंगर जस बाजवा का लिखा गाना 'जट्टा तकड़ा होजा...(Jatta Takda Hoja)' यूट्यूब पर खूब पॉपुलर हो रहा है। गाने में किसानों को उनकी जमीन खोने का डर दिखाया गया है। यूट्यूब पर इस गाने को अब तक तकरीबन 40 लाख बार सुना जा चुका है।

जाग किसाना-

हर्फ चीमा का लिखा गाना पेचा भी यूट्यूब पर जबरदस्त कमाल दिखा रहा है। गाने को गाया है कंवर ग्रेवाल और हर्फ चीमा ने। म्यूजिक वीडियो में किसानों को बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते दिखाया गया है। गाने में कुछ जगहों पर ऑरिजनल क्लिप को भी शामिल किया गया है। इस वीडियो को यूट्यूब पर 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

दिल्ली ये पंजाब नाल पंगे ठीक नईं-

आर नाएट का गाना दिल्ली या पंजाब नाल पंगे ठीक नईं भी यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। तकरीबन 3 मिनट के इस गाने को अब तक 25 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है।

अस्सी वढ़ेंगे-

हिम्मत संधू का लिखा और गाया गाना अस्सी वढ़ेंगे (Asi Vaddange) को यूट्यूब पर अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने को कंपोज भी हिम्मत ने ही किया है और इसके वीडियो में किसानों द्वारा बैरिकेड उखाड़ने और आंदोलन के अन्य दृश्यों को शामिल किया गया है।