2 News : ‘सिंघम अगेन’ से दीपिका का फर्स्ट लुक आउट, राजवीर ने बताया पिता से जुड़ी अफवाहों से क्या होता था असर

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 15 साल से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में छाई हुई हैं। फैंस उनसे बेपनाह मोहब्बत करते हैं। दीपिका कई सुपरहिट मूवी में काम कर चुकी हैं। वह पिछले महीने 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ में भी कैमियो रोल में दिखी थीं। दीपिका इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म से दीपिका का फर्स्ट लुक आउट हो गया है।

यह सामने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई। मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर आज रविवार (15 अक्टूबर) नवरात्रि के पहले दिन खास मैसेज के साथ शेयर किया है। दीपिका इसमें पुलिस की वर्दी पहने दिख रही हैं। रोहित के कॉप यूनिवर्स की 5वीं फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका का जबरदस्त लुक दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाला है। दीपिका ‘शक्ति शेट्टी’ के किरदार में नजर आएंगी।

रोहित ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “नारी सीता का भी रूप है और दुर्गा का भी… मिलिए हमारे पुलिस जगत के सबसे क्रूर और हिंसक अधिकारी से… शक्ति शेट्टी… मेरी लेडी सिंघम… दीपिका पादुकोण से’ दीपिका।” दीपिका ने भी इंस्टाग्राम पर यह झलक फैंस के साथ शेयर की है। इस पर दीपिका की पोस्ट पर पति रणवीर सिंह ने लिखा, ‘आग लगा देगी।’ आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन और जान्हवी कपूर ने फायर इमोजी शेयर की हैं।

सनी देओल के बेटे राजवीर की पहली फिल्म ‘दोनों’ 5 अक्टूबर को हुई थी रिलीज

दिग्गज एक्टर सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल ने हाल ही में रोमांटिक फिल्म ‘दोनों’ से अपने अभिनय करिअर की शुरुआत की है। फिल्म भले ही नहीं चली लेकिन राजवीर ने अपनी स्क्रीन उपस्थिति और लुक से सबका ध्यान खींचा है। राजवीर ने जूम एंटरटेनमेंट को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके पिता के बारे में अफवाहों ने उन्हें कैसे प्रभावित किया।

राजवीर ने कहा कि एक बच्चे के रूप में आप रूमर्स को बहुत गंभीरता से लेते हैं और प्रभावित होते हैं। तब आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ अधिक बात करने की जरूरत होती है ताकि आपको यह एहसास हो कि यह रियल नहीं है। इन अफवाहों के बाद मैं अपनी मां (पूजा देओल) से कई तरह के सवाल पूछता था और वह मुझे सब बताती थीं। एक व्यक्ति को हर किसी के साथ बहुत सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करना पड़ता है और कई बार हर किसी के स्थान पर चलना पड़ता है, खासकर अभिनेता बनने के बाद।

मां ही थीं, जिन्होंने बचपन में यह बताया कि मेरी फिल्म इंडस्ट्री से दूर एक सिम्पल लाइफ है। क्योंकि इस इंडस्ट्री में बहुत सारे नकली लोग हैं और मेरे जीवन में कोई है जो इतना सच्चा व्यक्ति है, इसलिए मैं मां को बहुत धन्यवाद देता हूं। मैं पिता की तुलना में मां के ज्यादा करीब हूं। पापा बहुत सख्त थे। वे बहुत प्रोटेक्टिव रहे हैं और शायद चिंतित भी, इसलिए हमेशा उन्होंने डेडलाइन का सख्ती से पालन किया है।