
साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की फिल्मों का दर्शकों के बीच खासा क्रेज रहता है। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा है। भले ही यह कन्नड़ भाषा को लेकर विवादों में रही हो, लेकिन इसके बावजूद फैंस की दीवानगी में कोई कमी नहीं आई है। फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग ने ही करोड़ों की कमाई कर ली है।
‘ठग लाइफ’ के ओपनिंग डे पर जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। खास बात यह है कि कर्नाटक में फिल्म रिलीज नहीं हुई है, फिर भी इसने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए करोड़ों की कमाई कर ली। एडवांस टिकट बिक्री में हर दो घंटे में इजाफा हो रहा है।
एडवांस बुकिंग से हुई इतनी कमाईअगर बात करें ‘ठग लाइफ’ की एडवांस बुकिंग की, तो पहले दिन ही फिल्म ने शानदार कमाई की है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग से लगभग 13.89 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यह कमाई रिलीज से पहले की है, जिससे फिल्म को शुरुआती बढ़त मिल गई है। कमल हासन ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म में वह एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे।
कर्नाटक में नहीं हुई रिलीजकमल हासन द्वारा एक इवेंट के दौरान दिए गए बयान ने विवाद को जन्म दे दिया था। उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा, तमिल भाषा से उत्पन्न हुई है। इस बयान के बाद कर्नाटक में विरोध शुरू हो गया और फिल्म को बैन करने की मांग जोर पकड़ने लगी। परिणामस्वरूप ‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक में रिलीज नहीं किया गया। इस वजह से फिल्म को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को लगभग 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
इतने बड़े बजट में बनी है फिल्म‘ठग लाइफ’ का बजट भी किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं है। यह फिल्म लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है। इसमें शामिल सेलेब्रिटीज ने भी अपनी फीस के लिए बड़ी रकम चार्ज की है। हालांकि, खुद कमल हासन और निर्देशक मणिरत्नम ने फीस नहीं ली है, बल्कि वे फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सेदारी लेने वाले हैं।