दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक हैं। फैंस उन पर बेशुमार प्यार बरसाते हैं। वे हमेशा उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। खास तौर से उन्हें स्क्रीन पर एक साथ देखने का मजा ही कुछ और है। कुछ शानदार फिल्मों में धूम मचा चुकी यह जोड़ी फिलहाल एक विज्ञापन में नजर आ रही है और सबका ध्यान खींच रही है। ये है अबू धाबी का खूबसूरत प्रचार अभियान। विज्ञापन की शुरुआत होती है एक म्यूजियम से, जहां रणवीर एक कलाकृति को देखकर कहते हैं, “90 एडी, क्या तुम 90 ईस्वी में इस स्तर की बारीकियों की कल्पना कर सकती हो? कभी-कभी मैं सोचता हूं कि अगर मेरी एक मूर्ति बनाई जाती, तो मैं क्या पोज़ देता!”
इस पर दीपिका तुरंत मुस्कराते हुए बोलती हैं, “तुम तो खुद एक म्यूजियम लायक मास्टरपीस हो।” अगले शॉट में रणवीर पूछते हैं, “क्या तुमने कभी सोचा है कि अगर हम कहीं और पले-बढ़े होते तो हम कैसे होते?” दीपिका जवाब देती हैं, “दिलचस्प। कुछ जगहें हमसे ऐसे सवाल पूछती हैं जो हम खुद से नहीं पूछते।” रणवीर आगे कहते हैं, “और कुछ जगहें हमें बस सुनने का मौका देती हैं। चलो मैं तुम्हें दिखाता हूं..” तब दीपिका बोलती हैं, “यह आश्चर्यजनक है कि कैसे खामोशी में भी ऐसा लगता है जैसे कोई जवाब दे रहा है।” अंत में रणवीर बोलते हैं, “यह बस अबू धाबी है। यह एक पॉज बटन की तरह है।” दीपिका आगे कहती हैं, “हम दुनिया देखने के लिए यात्रा करते हैं, लेकिन कभी-कभी हम खुद को ही देख लेते हैं।”
वीडियो में कपल दर्शकों को अबू धाबी की कई शांत जगहों पर ले जाते हुए दिखाई देता है। दीपिका ने एक जगह ट्रेडिशनल अबाया पहना हुआ था, जो रस्ट कलर का था। रणवीर ब्लैक कलर की कुर्ता स्टाइल शर्ट और ट्राउजर पहने दिखे। रणवीर ने एक बयान में कहा कि अबू धाबी परिवार के लिए एक परफेक्ट जगह है और अब मेरी पत्नी भी इस कैम्पेन में मेरे साथ है, तो यह और खास हो गया है। दीपिका ने भी कहा कि जब सफर अपनों के साथ हो, तो हर अनुभव का मतलब बढ़ जाता है। रणवीर के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी अगली फिल्म मल्टीस्टारर ‘धुरंधर’ है। फिल्म दिसंबर में थिएटर्स में दस्तक देगी। दीपिका की पिछली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ थी, जो पिछले साल दिवाली पर रिलीज हुई थी।
‘थामा’ फिल्म का दूसरा गाना ‘दिलबर की आंखों का’ हुआ रिलीजहॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ धूम मचाने वाली है। आज मंगलवार (7 अक्टूबर) को इस फिल्म का दूसरा गाना ‘दिलबर की आंखों का’ रिलीज हो गया। इसमें एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने किलर डांस मूव्स से दर्शकों को फिर से दीवाना बनाने वाली हैं। नोरा के साथ आयुष्मान और रश्मिका भी इस रोमांटिक-हॉट नंबर में नजर आ रहे हैं। गाने में सचिन-जिगर का म्यूजिक है। इसे सिंगर रशमीत कौर और जिगर सरैया ने अपनी आवाज से सजाया है। बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
प्रोग्रामिंग व अरेंजमेंट सचिन-जिगर, अभिषेक सिंह, हृषिकेश गंगन और अमृत शर्मा ने किया है। यह गाना नोरा के सिग्नेचर स्टाइल ‘कमरिया’ हुक स्टेप के साथ है, जो फैंस को उनके पुराने हिट ‘दिलबर’ की याद दिला रहा है। नोरा ने वीडियो मैसेज में कहा कि मैंने कुछ सालों से बॉलीवुड डांस नंबर्स पर फोकस कम किया था, लेकिन ‘थामा’ में ‘दिलबर की आंखों का’ के साथ मैं वापस आ रही हूं। यह गाना मेरी एनर्जी का फुल एक्सप्लोजन है। बता दें मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस्ड ‘थामा’ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं कड़ी है।
इसका डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है। फिल्म में आयुष्मान ‘अलोक’, रश्मिका ‘तड़का’, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘यक्षसन’ और परेश रावल ‘राम बाजाज गोयल’ का रोल कर रहे हैं। इसके अलावा संजय दत्त, डायना पेंटी, विजय राज भी हैं और वरुण धवन ‘भेड़िया’ के रोल में कैमियो कर रहे हैं। फिल्म 21 अक्टूबर को दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।