संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के सेट पर दीपिका रो पड़ी थीI सूत्रों के मुताबिक भंसाली की फिल्म के डायलॉग्स में आखिरी समय बदलाव होने से दीपिका रोने लग गईI
प्राप्त जानकारी के अनुसार शूटिंग के आखरी समय पर भंसाली ने दीपिका के डायलॉग्स में कुछ बदलाव कर दिए थेI वैसे तो दीपिका अपने डायलॉग्स जल्दी याद कर लेती थी, लेकिन अचानक हुए इस बदलाव की उन्हें उम्मीद नहीं थी और उसमे दीपिका सहज भी नहीं थी, इसलिए वो सेट पर रोने लगीI
वैसे यह फिल्म उनकी अच्छी फिल्मो में से एक रही थीI