
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह को लेकर हमेशा कोई न कोई खबर चलती रहती है। दोनों ही बड़े स्टार हैं और फैंस के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हैं। हर कोई इनके बारे में जानने के लिए बेकरार रहता है। पिछले साल उनकी जिंदगी में सबसे बड़ी खुशी का आगमन हुआ था। दीपिका ने शादी के 6 साल बाद बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है। दीपिका ने फिलहाल काम से ब्रेक लिया हुआ है और वह बेटी की देखरेख में बिजी हैं। दूसरी ओर, रणवीर काम पर लौट चुके हैं। वे अपने आगामी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच कपल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
इसके हिसाब से वे दुआ पादुकोण सिंह के साथ मुंबई के सबसे आलीशान घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं। उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ के बाजू में करोड़ों का नया क्वाड्रुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। ये घर बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में स्थित है। इस घर का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घर की कीमत 100 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वहां से समुद्र का नजारा देखने को मिले।
उनका नया घर अद्भुत वास्तुकला का नमूना है, जो एक ऊंची इमारत की 16 से 19 मंजिल तक फैला हुआ है। इसमें अंदर लगभग 11266 वर्ग फुट और 1300 वर्ग फुट की छत है। बांद्रा वाले घर के अलावा कपल के पास अलीबाग में एक 22 करोड़ रुपए का बंगला भी है, जिसे उन्होंने साल 2021 में खरीदा था। उल्लेखनीय है कि दीपिका और रणवीर ने साल 2018 में इटली में शादी की थी। दीपिका के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ थी। इसमें दीपिका को डीसीपी शक्ति शेट्टी के रूप में देखा गया था।
इससे पहले उनकी फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हुई थी। बात रणवीर की करें तो वे इन दिनों आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग कर रहे हैं। उनके पास एक्सेल एंटरटेनमेंट और फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित ‘डॉन 3’, संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ‘शक्तिमान’ और ‘बैजू बावरा’ भी हैं।
रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने शेयर किया वीडियो और लिखा…‘अनुपमा’ स्टार एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ईशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोते हुए आपबीती सुना रही हैं। कैप्शन में ईशा ने लिखा, “उन सभी लोगों का शुक्रिया, जो मेरे साथ खड़े रहे, जिन्होंने मेरी बात सुनी और इन सब के दौरान मेरा साथ दिया। मैं आगे बढ़ने के लिए काम कर रही हूं, लेकिन यह मेरी लड़ाई थी और इस पर बोलना मेरा हक था। मैं नेपो-बेबी थी, जिसे छांव में रखा गया।
मैं चुप्पी, कन्फ्यूजन और दर्द के साथ बड़ी हुई, जिसे सहना मेरा काम नहीं था। जब अप्रत्याशित रूप और जोर से सच्चाई सामने आई तो मुझे कसूरवार ठहराया गया। मैं डर गई थी। मैं असुरक्षित थी और मुझे सपोर्ट करने की बजाय मुझे शर्मिंदा किया गया। लेकिन महीनों के हैरेसमेंट के बाद मैं अपनी बात पर अडिग हूं। मैंने जो कुछ भी शेयर किया, वह जानबूझकर किया। यह कभी भी अटेंशन पाने के लिए नहीं था। यह सिर्फ अपनी कहानी को फिर से शुरू करने के लिए था।” बता दें ईशा ने पिछले साल रूपाली पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि रूपाली की वजह से उनके पैरेंट्स की शादी टूटी।
रूपाली अक्सर उनके न्यूजर्सी वाले घर में आती थीं और उसी बेड पर सोती थीं, जिस पर उनके पैरेंट्स सोया करते थे। ईशा के आरोपों के बाद रूपाली ने उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपए की मानहानि का केस किया था। ईशा, रूपाली के पति अश्विन के. वर्मा और सपना वर्मा की बेटी हैं। साल 1997 में बिजनेसमैन अश्विन ने सपना से शादी की थी और 2008 में उनका तलाक हो गया। साल 2013 में अश्विन ने रूपाली से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा रूद्रांश है।