अभिनेता नागार्जुन के फार्म हाउस पर मिली सड़ी हुई लाश, पुलिस ने शुरू की जांच

तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन (Telugu Superstar Nagarjuna) के फॉर्म हाउस (Farm House) में बुधवार को एक सड़ी हुई लाश मिली है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दरअसल नागार्जुन ने जैविक खेती के लिए अपने फार्म का सर्वे करने के लिए एक व्यक्ति को भेजा था, लेकिन उसे एक शेड के नीचे अज्ञात शव मिला। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पापिरेड्डीगुडा गांव (Papireddyguda village) में तेलुगु स्टार नागार्जुन की तकरीबन 40 एकड़ जमीन है।

नागार्जुन के परिवार ने इस जमीन को कुछ साल पहले ही खरीदा था, लेकिन लंबे समय से इस जमीन का इस्तेमाल नहीं हो रहा था। यह फार्म एक बंजर स्थिति में था। अपने पत्नी अमला के साथ जाकर नागार्जुन ने कुछ समय पहले पौधे लगाए थे। जांच में पता चला है कि शव छह महीने से ज्यादा पुराना है और शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। गांव के रेवेन्यू ऑफिसर से मिली जानकारी के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बता दें नागार्जुन के परिवार की तरफ से अब तक इस मामले में कोई बयान नहीं आया है।

पुलिस कर्मियों ने इस जगह से सभी सेंपल ले लिए हैं। पुलिस ने गुरुवार को कथित तौर पर आईपीसी की धारा 174 के तहत संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया है। इन दिनों नागार्जुन 'बिग बॉस तेलुगु' के तीसरे सीजन की होस्ट कर रहे हैं। लेकिन शुरू होने से पहले ही इसके साथ विवाद हो गया था। शो की दो महिला कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस तेलुगु के आयोजकों के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस बात से शो के मेकर्स के साथ-साथ होस्ट नागार्जुन भी परेशान हो गए थे।

स्टूडेंट यूनियन के लीडर ने कहा था, 'नागार्जुन इन गंभीर आरोपों के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अतीत में खुलकर कहा था कि बिग बॉस एक बेकार शो है। आज वो ही आदमी इसी शो का होस्ट है! दो महिलाओं ने शो पर सामने से कास्टिंग काउच के आरोप लगाए हैं।