डेडपूल एंड वूल्वरिन: एडवांस में अब तक कमाई 5 करोड़, पहला वीकेंड 100 करोड़ के पार, पहला सप्ताह 160 करोड़

हॉलीवुड के ख्यातनाम फिल्म स्टूडियो मार्वल की अगली पेश 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। इस फिल्म को लेकर हॉलीवुड भी काफी खुश दिखाई दे रहा है। उसे उम्मीद है कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफलता के नए रिकॉर्ड बनाने में सफल होगी। इसी उम्मीद को जिंदा रखते हुए भारत में इस फिल्म को वितरित कर रही संस्था ने फिल्म प्रदर्शन से 11 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है, जो धीरे-धीरे अब परवान चढ़ने लगी है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन से पूर्व एडवांस में एक लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इन टिकटों की बिक्री से हुई कमाई पर नजर डालें तो फिल्म ने अब तक पांच करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो सकती है। फिल्म की रिलीज में अभी चार दिन बाकी हैं और दर्शकों के उत्साह को देखते हुए लग रहा है कि जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आएगी, प्री-बुकिंग में इजाफा होगा।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्मों के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक सिर्फ पांच फिल्में ही पहले दिन 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा छू पाई हैं। इनमें 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने 65 करोड़ रुपये कमाए और यह फिल्म पहले स्थान पर है।

मार्वल स्टूडियो की इस फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। दर्शकों को एक बार फिर वेड विल्सन के किरदार में रयान रेनॉल्ड्स और लोगन के किरदार में ह्यू जैकमैन को देखने का मौका मिलेगा। इनके अलावा पॉल वर्निक, जेब वेल्स और रेट रीज़ भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म 26 जुलाई 2024 को रिलीज होगी।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस समय कई फिल्में अपना दमखम दिखा रही हैं। एक तरफ जहां कल्कि 2898 एडी, इंडियन 2 और बैड न्यूज जैसी फिल्में भारत और विदेशों में अच्छी कमाई कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की सरफिरा अपने बजट का आधा पैसा भी नहीं निकाल पा रही है। यह तय है कि इन सभी फिल्मों के कारोबार पर 'डेडपूल और वूल्वरिन' का जबरदस्त प्रभाव पड़ेगा बल्कि अक्षय कुमार अभिनीत सरफिरा के पूर्ण रूप से सिनेमाघरों से बाहर होने की संभावना है। आगामी सप्ताह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन तब्बू की बहुप्रतीक्षित औरों में कहाँ दम था, के अतिरिक्त जाह्नवी कपूर अभिनीत थ्रिलर उलझ और 12th फेल के बाद विक्रांत मैसी की फिल्म साबरमती रिपोर्ट का प्रदर्शन होने जा रहा है। इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस को अच्छी उम्मीद है, लेकिन इन फिल्मों के कारोबार पर भी मार्वल स्टूडियो की 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' का असर नजर आएगा।

हॉलीवुड के साथ-साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस को भी उम्मीद है कि डेडपूल एंड वूल्वरिन जहाँ अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ के आंकड़ें को पार करने में सफल हो जाएगी, वहीं यह फिल्म अपने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए हिट फिल्मों की श्रेणी में शामिम करवाने में सफल होगी।