हिंदी सिनेमा की हालिया रिलीज़ फिल्म दे दे प्यार दे 2 इन दिनों दर्शकों की सबसे पसंदीदा मूवी बन गई है। सिनेमाघरों में भारी भीड़ और उत्साहित दर्शक इसकी लोकप्रियता का साफ संकेत दे रहे हैं। सुपरस्टार अजय देवगन और आर माधवन की यह रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा दर्शकों को पूरी तरह एंटरटेनमेंट दे रही है।
यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में दे दे प्यार दे 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी शीर्ष पर बनी हुई है। ओपनिंग वीकेंड के बाद सोमवार को भी इस फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। आइए जानते हैं इसकी कमाई के हालात पर थोड़ी विस्तार से।
ग्लोबली दे दे प्यार दे 2 का कमालशुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई दे दे प्यार दे 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। सिर्फ घरेलू कमाई ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी फिल्म ने अपनी ताकत दिखाई। ओपनिंग वीकेंड के बाद सोमवार को फिल्म की कमाई थोड़ी गिर गई, लेकिन यह गिरावट मामूली और वीक डे के हिसाब से सामान्य मानी जा रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, चौथे दिन फिल्म ने ग्लोबली 8 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। इसके साथ ही इस रोम-कॉम मूवी का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 65 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। रविवार के मुकाबले कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई है, लेकिन यह औसत दिन के हिसाब से प्रभावशाली मानी जा रही है।
इस तरह, दे दे प्यार दे 2 ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में मंडे टेस्ट बखूबी पास कर लिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले हफ्तों में फिल्म अपनी कमाई की गति को बनाए रख पाएगी या नहीं।
2019 के बाद आया फिल्म का सीक्वलकरीब 6 साल पहले, साल 2019 में रिलीज़ हुई दे दे प्यार दे ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमर्शियल सफलता हासिल की थी। अब इसका सीक्वल भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और पहले पार्ट की तरह ही सफलता की डगर पर है।
सुपरस्टार अजय देवगन और आर माधवन की जोड़ी, साथ में ह्यूमर और रोमांस का तड़का, इस फिल्म को दर्शकों की पहली पसंद बना रहा है। फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता और वर्ल्डवाइड कलेक्शन इस बात की पुष्टि कर रहा है कि दे दे प्यार दे 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।