अजय देवगन, आर. माधवन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे वीकेंड का सफर पूरा कर लिया है। इस शुक्रवार, 21 नवंबर को रिलीज़ हुई नई फिल्मों 'मस्ती 4' और '120 बहादुर' के बावजूद यह फिल्म दर्शकों के बीच सबसे ऊपर रही। दूसरे शनिवार और रविवार को फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए यह साबित कर दिया कि दर्शकों का प्यार अब भी कायम है।
दूसरे संडे का कलेक्शनफिल्म की शुरुआत 14 नवंबर, 2025 को हुई थी और रिलीज़ के पहले हफ़्ते में ही इसने 51.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। 8वें दिन फिल्म ने 2.25 करोड़, जबकि 9वें दिन 4 करोड़ रुपये कमाए।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, 10वें दिन यानी दूसरे संडे पर 'दे दे प्यार दे 2' ने 4.50 करोड़ की कमाई दर्ज की। इसके साथ ही फिल्म की 10 दिनों की कुल कमाई 61.85 करोड़ रुपये हो गई है।
टकराएगी 'बागी 4' से60 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी इस रोमांटिक कॉमेडी के लिए अब टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' को मात देना बाकी है। 'बागी 4' का लाइफटाइम कलेक्शन 67.07 करोड़ है। 'दे दे प्यार दे 2' को इसे पीछे छोड़ने के लिए केवल लगभग 5 करोड़ की और कमाई करनी है। उम्मीद है कि अगले एक-दो दिनों में यह फिल्म यह उपलब्धि हासिल कर लेगी और 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी।
फिल्म की कहानी और कास्ट'दे दे प्यार दे 2' का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है, जबकि इसे लव रंजन और तरुण जैन ने लिखा है। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन हैं। इसके अलावा गौतमी कपूर, जावेद जाफरी, मीज़ान जाफरी, इशिता दत्ता और जानकी बोदीवाला ने सहायक भूमिकाएँ निभाई हैं।
फिल्म की कहानी लंदन में रहने वाले मजाकिया और शांत स्वभाव वाले एनआरआई आशीष (अजय देवगन) और आयशा (रकुल प्रीत सिंह) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें कॉमेडी, रोमांस और परिवारिक मसाले का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है। इसने दर्शकों का मनोरंजन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर लगातार ग्रोथ दिखाई है।