'दे दे प्यार दे 2' बॉक्स ऑफिस: तीसरे दिन मचाई धूम, तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड, जानें कितनी की कमाई

अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और यह कमाई के मामले में भी जोरदार प्रगति कर रही है। शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे दिन भी कमाई में बढ़ोतरी दिखाई। आइए जानते हैं, रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को फिल्म ने कितना कलेक्शन किया।

तीसरे दिन का कलेक्शन

'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म ने 8.75 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग की। दूसरे दिन यानी शनिवार को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के कारण फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की। वहीं, तीसरे दिन भी फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफलता पाई।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे दिन फिल्म ने 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

इसके साथ ही फिल्म की तीन दिनों की कुल कमाई अब 35 करोड़ रुपये पहुंच गई है।

ओपनिंग वीकेंड में 23 फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा

'दे दे प्यार दे 2' ने ओपनिंग वीकेंड में कई फिल्मों के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। साल 2025 की प्रमुख फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के आंकड़े इस बात का सबूत हैं। इनमें शामिल हैं:

हक – 10.01 करोड़

द ताज स्टोरी – 5.28 करोड़

तुलसी कुमारी – 32.12 करोड़

होमबाउंड – 1.40 करोड़

द बंगाल फाइल्स – 8.59 करोड़

परम सुंदरी – 28.48 करोड़

सन ऑफ सरदार 2 – 24.75 करोड़

धड़क 2 – 11.97 करोड़

निकिता रॉय – 0.86 करोड़

मालिक – 15.02 करोड़

आंखों की गुस्ताखियां – 1.26 करोड़

मेट्रो इन दिनों – 18.65 करोड़

मां – 18.43 करोड़

भूल चूक माफ – 28.71 करोड़

केसरी वीर – 0.88 करोड़

कंपकंपी – 0.92 करोड़

द भूतनी – 4.72 करोड़

फुले – 1.05 करोड़

ग्राउंड जीरो – 5.20 करोड़

केसरी चैप्टर 2 – 29.62 करोड़

द डिप्लोमैट – 13.45 करोड़

क्रेजी – 4.25 करोड़

मेरे हसबैंड की बीवी – 5.28 करोड़

बैडएस रवि कुमार – 9.72 करोड़

लवयापा – 4.75 करोड़

स्टार कास्ट और निर्देशक

अंशुल शर्मा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन, जावेद जाफरी, मीजान जाफरी और गौतमी कपूर ने अहम भूमिकाएँ निभाई हैं। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल है और इसे 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।

'दे दे प्यार दे 2' की रोमांटिक-कॉमेडी, स्टार पावर और मजेदार कहानी ने दर्शकों को थिएटर तक खींचा और बॉक्स ऑफिस पर इसे एक सफल ओपनिंग वीकेंड दिलाया।