‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन की वापसी तय! टपु ने खुद दिया बड़ा संकेत, पूरी जानकारी जानें

टीवी के सबसे प्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार हमेशा दर्शकों के दिलों में बसा रहा है। दिशा वकानी द्वारा निभाया गया यह रोल वर्षों से शो की पहचान बन चुका है। 2017 में दिशा वकानी मैटरनिटी ब्रेक पर गईं और तब से अब तक उन्होंने स्क्रीन पर वापसी नहीं की। फैंस लगातार इंतज़ार कर रहे हैं कि दया भाभी की मीठी आवाज़ और उनके मज़ेदार अंदाज़ से गोकुलधाम सोसाइटी फिर गूंज उठे। दिशा की वापसी पर अभी भी संशय बना हुआ है, लेकिन शो में दयाबेन का चरित्र लौटने वाला है — इस बात की पुष्टि खुद ‘टपु’ ने की है।

लेटेस्ट एपिसोड में बना माहौल


हाल ही में प्रसारित एपिसोड में महिला मंडल के क्रिकेट खेलने का दृश्य दिखाया गया था। खेल-खेल में खिड़की का शीशा टूट जाता है और भिड़े-अय्यर को लगता है कि टपु ने खिड़की तोड़ी है। गलतफहमी के चलते जोरदार ड्रामा खड़ा होता है। हालांकि बाद में सच सामने आता है और गोकुलधाम में शांति बहाल हो जाती है। नई खिड़की लग जाती है और सब एक-दूसरे को माफ भी कर देते हैं।

इसके बाद लेटेस्ट एपिसोड में टपु सेना एक साथ बैठकर इसी घटना पर चर्चा कर रही होती है — कैसे महिला मंडल की वजह से हंगामा हुआ और फिर सब सामान्य हो गया।

टपु सेना के नए प्लान से बढ़ी उत्सुकता

यही बातचीत चलते-चलते गोली एक आइडिया सुझाता है कि क्यों न टपु सेना और महिला मंडल के बीच क्रिकेट मैच रखा जाए। पिंकू आगे कहता है कि ऐसा होगा तो पुरुष मंडल भी इसमें भाग लेना चाहेगा। यह सुनकर टपु गोकुलधाम प्रीमियर लीग (GPL) का प्रस्ताव देता है। सभी सदस्य यह सुनकर बेहद उत्साहित हो जाते हैं।

और तभी टपु बड़ा खुलासा करता है — “मेरी मम्मी जल्द ही गोकुलधाम वापस आने वाली हैं।”

सोनू खुशी से पूछती है — “क्या दया आंटी वापस आ रही हैं? फिर तो सोसाइटी में और भी रौनक बढ़ जाएगी!” पल भर में माहौल खुशियों से भर जाता है। सभी दया भाभी की मीठी, खिलखिलाती आवाज़ को याद करते हैं।

टपु भी उन्हें याद करते हुए कहता है कि दया आंटी की मौजूदगी में GPL और ज्यादा मजेदार होगी। सोनू भी जोड़ती है — “दया आंटी के बिना GPL की मज़ा ही क्या!”

दर्शकों में बढ़ी उत्सुकता — दयाबेन की एंट्री कब?

अब शो के दर्शकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर दयाबेन की ग्रैंड एंट्री कब होगी। GPL की घोषणा और टपु की बातों ने फैंस की उम्मीदों को एक बार फिर जगा दिया है।

क्या दिशा वकानी लौटेंगी या कोई नया चेहरा दयाबेन बनेगा — यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। लेकिन यह लगभग तय है कि गोकुलधाम सोसाइटी जल्द ही दयाबेन की आवाज़ से गूँजने वाली है।