2 News : ‘गोविंदा के साथ काम करने के लिए उत्सुक नहीं थे सलमान’, डेविड चाहते थे बेटा वरुण धवन बनें बैंकर

डेविड धवन की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर में होती है। उन्होंने गोविंदा, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, अनिल कपूर, अजय देवगन, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे दिग्गजों के साथ कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। डेविड को सबसे ज्यादा गोविंदा का साथ रास आया। दोनों ने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्मों की सौगात दी, जिनका संगीत भी शानदार होता था।

हालांकि बाद में उनकी जोड़ी टूट गई और उन्होंने एक साथ फिल्में करना बंद कर दिया। अब डेविड ने गोविंदा को लेकर बात करते हुए फिल्म ‘पार्टनर’ के दिनों को याद किया। गोविंदा, सलमान खान और कैटरीना कैफ की यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी और सफल रही। डेविड ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में कहा कि मैंने प्रोड्यूसर सोहेल खान से कहा था कि क्या हम गोविंदा और सलमान भाई को ले सकते हैं?’ उन्होंने कहा कि बहुत बढ़िया।

मैं सलमान भाई के पास गया, वे बहुत उत्सुक नहीं थे। मैंने उनसे कहा, ‘आओ यार, इसे करते हैं, यह एक बड़ी चीज और क्या होगी।’ इसके बाद एक दिन जब हम बैंकॉक में शूटिंग कर रहे थे तब सलमान ने मुझे बताया और कहा कि डेविड यार इससे लड़कर फायदा नहीं है। सलमान का इशारा गोविंदा की ओर था।

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ से इनसिक्योर फील करते थे वरुण : डेविड

डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब डेविड ने वरुण के करिअर को लेकर एक दिलचस्प बात बताई है। डेविड ने अरबाज खान के शो ‘द इनविंसिबल’ में कहा कि मैं और मेरी पत्नी (लल्ली धवन) चाहते थे कि हमारा बेटा एक बैंकर की नौकरी करे। विदेश में पढ़ाई के बाद वरुण से पूछा था कि वे क्या करना चाहते हैं, जिस पर लल्ली ने बैंकिंग करियर का सुझाव दिया, लेकिन उसका इरादा तो एक्टिंग में आने का था।

वरुण ने काम मांगने के लिए चुपचाप करण से संपर्क किया था और मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता था। वरुण ने करण के सहायक के तौर पर काम करने का विकल्प चुनकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इसके बाद वह करण के साथ ‘माई नेम इज खान’ की शूटिंग करने के लिए विदेश चला गया।

बाद में करण हमारे घर आए और कहा कि वे वरुण को लॉन्च करना चाहते हैं और उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक फोटोशूट किया है। वरुण ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की शूटिंग के दौरान अक्सर इनसिक्योर फील करते थे, खासकर सिद्धार्थ की वजह से। ये सब 2 हीरो वाली फिल्मों में होता है। मैंने उसे समझाया कि तुम्हारा सेल्फ कॉन्फिडेंस कुछ और है, डरने की जरूरत नहीं है, बस कूद पड़ो।