बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का शेड्यूल काफी व्यस्त रहता है। बावजूद इसके वे अपनी फैमिली के लिए समय निकालना नहीं भूलते। मंगलवार को अक्षय ने अपनी 4 साल की बेटी नितारा का झूला झूलते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
अक्षय अपनी बेटी को किसी पार्क में झूला झुलाने ले गए थे। झूला झूलते वक्त बेटी नितारा उनकी छाती पर गलती से पैरलग जाता है। इसके बाद अपनी नन्ही बेटी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अक्षय चोट लगने और गिरने का नाटक करने लगते हैं। अक्षय ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ''पापा का दिन खराब हो गया."।