रूस में कोरोना का बढ़ता कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 1159 लोगों की हुई मौत

रूस में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। यहां पिछले कुछ दिनों से हर दिन एक हजार से अधिक लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो रही हैं। पिछले 24 घंटे की बात करे तो कोरोना वायरस के 40,096 नए मामले सामने आए और रिकॉर्ड 1,159 लोगों की मौत हुई है। नए मामलों के बढ़ने के चलते अधिकारियों को आंशिक लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी है। राजधानी मॉस्को में गैर-जरूरी सेवाओं को 11 दिनों तक बंद कर दिया गया है। राजधानी में 11 दिनों के लिए दुकानें, स्कूल और रेस्तरां बंद कर दिए गए हैं, ताकि कोरोनो वायरस संक्रमण और वैक्सीनेशन के प्रयासों के रुकने के बाद होने वाली मौतों को रोका जा सके। स्कूलों और किंडरगार्टन के साथ-साथ खुदरा दुकानों, रेस्तरां और खेल और मनोरंजन स्थलों सहित सभी गैर-आवश्यक सेवाएं 7 नवंबर तक बंद रहेंगी। केवल भोजन, दवा और अन्य आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी। रूस कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित है।

वैक्सीन को लेकर अनिच्छा बनी मुसीबत

आपको बता दे रूस में कोरोना की वजह से अब तक 2,30,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं लेकिन अधिकारियों ने पश्चिमी देशों में लगाए गए लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों से किनारा किया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सरकार ने कोविड से निपटने के लिए स्वदेशी वैक्सीन स्पुतनिक वी पर भरोसा जताया है। लेकिन देश में वैक्सीन लगवाने की लोगों की अनिच्छा की वजह से मुसीबत बढ़ती जा रही है। गुरुवार तक देश की केवल 32% आबादी ही फुली वैक्सीनेट हो पाई है। पुतिन ने स्थानीय अधिकारियों को कहा है कि वे आदेश दें कि टीका नहीं लेने वाले 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग घर में रहें।