अवार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा तो बोले 'रामायण' के राम, दर्शकों के प्यार से बड़ा कुछ नहीं

लॉकडाउन की वजह से डीडी भारती पर बी.आर. चोपड़ा की 'महाभारत' और रामानंद सागर की 'रामायण' का एक बार फिर से प्रसारण किया जा रहा है। पहले की तरह इस बार भी दर्शकों द्वारा इन दोनों शो को भरपूर प्यार लुटाया जा रहा है। ऐसे में रामायण के किरदार एक बार फिर चर्चा में आ गए है। हाल ही में इस धारावाहिक में भगवान में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने 'रामायण' में निभाए गए अपने किरदार को लेकर कोई राजकीय सम्मान ना पाने पर सरकार से नाराजगी जाहिर की थी।

अरुण गोविल (Arun Govil) ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया। और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया।'

अरुण गोविल के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भी उन्हें सम्मान देने की बात उठने लगी थी। तभी से ही उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की भरमार लगी हुई है। मगर अब एक्टर ने खुद एक नए ट्वीट में ये कह दिया है कि उन्हें कोई भी सम्मान नहीं चाहिए।

एक्टर ने ट्विटर पर एक नया ट्वीट कर लिखा है- मेरा मंतव्य, प्रश्न का उत्तर देना था। कोई अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं थी। हालांकि राजकीय सम्मान का अपना अस्तित्व होता है पर दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवार्ड नहीं होता जो मुझे भरपूर मिला है। आप सभी के असीम प्रेम के लिए सप्रेम धन्यवाद। अरुण गोविल का यह ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है।