'कुली' से पहला धमाकेदार गाना 'चिकितु' रिलीज, रजनीकांत और अनिरुद्ध का थिरकता म्यूजिक वीडियो बना सोशल मीडिया सेंसेशन

रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुली' से जुड़ी पहली झलक सामने आ चुकी है और वह किसी एक्शन सीक्वेंस या डायलॉग से नहीं, बल्कि म्यूजिक वीडियो के ज़रिए आई है। 25 जून को रिलीज़ हुए फिल्म के पहले सिंगल 'चिकितु' ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। अनिरुद्ध रविचंदर के थिरकते बीट्स और रजनीकांत की झलक ने दर्शकों को फिल्म की रिलीज से पहले ही झूमने पर मजबूर कर दिया है।

'चिकितु' सॉन्ग: म्यूजिक वीडियो का धमाल

4 मिनट 17 सेकंड का यह गाना एक गोदामनुमा सेट पर फिल्माया गया है, जहां अनिरुद्ध रविचंदर और टी. राजेंदर की धुनों पर अरिवु रैपिंग करते हैं और एक मस्तीभरे डांसिंग एनर्जी का माहौल बनाते हैं। म्यूजिक वीडियो की शुरुआत में रजनीकांत की कुछ झलकियां दिखाई देती हैं, जो इस गाने की चमक को और बढ़ा देती हैं। टी. राजेंदर न सिर्फ बीट्स सेट करते हैं बल्कि खुद भी थिरकते नजर आते हैं।

गाने को अरिवु ने लिखा है और इसे अरिवु, अनिरुद्ध रविचंदर और टी. राजेंदर ने गाया है। कोरियोग्राफर सैंडी भी इस वीडियो में अनिरुद्ध के साथ मिलकर हुक स्टेप करते दिखते हैं, जो दर्शकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।

रजनीकांत और लोकेश कनगराज की जोड़ी

‘वेट्टैयन’ की सफलता के बाद, रजनीकांत अब निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ में एक बार फिर बड़े परदे पर छा जाने को तैयार हैं। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज और श्रुति हासन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी इस फिल्म में एक विशेष कैमियो करते दिखाई देंगे।

फिल्म का निर्माण और रिलीज़


फिल्म को सन पिक्चर्स द्वारा बड़े पैमाने पर प्रोड्यूस किया गया है और यह पैन इंडिया रिलीज के लिए तैयार की गई है। 'कुली' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, और इस फर्स्ट सिंगल 'चिकितु' ने प्रमोशन का बिगुल बजा दिया है। गाने के साथ ही फिल्म की एनर्जी और ग्रैविटी का अहसास होने लगा है, जो आने वाले हफ्तों में और अधिक चर्चा बटोरने वाली है।