फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ के बीच इस समय कोल्ड वार चल रही है। वजह है 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स गाना। फाल्गुनी पाठक लगातार नेहा कक्कड़ पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूजर्स के कई सारे मीम्स शेयर करके नेहा से नाराजगी जाहिर की है।
फाल्गुनी ने जो मीम्स शेयर किए हैं, उनमें से एक में दिखाया गया है कि नेहा कक्कड़ का रीमिक्स गाना सुनकर अमिताभ बच्चन खून की उल्टी करने लगते हैं। अमिताभ का क्लिप उनकी फिल्म सूर्यवंशम का सीन है, जिसे नेहा को ट्रोल करने के लिए यूज किया गया है।