एक्ट्रेस कंगना रनौत राजनीति में भी एंट्री मार चुकी हैं। उनकी शुरुआत शानदार रही। कंगना ने भाजपा के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें देखा गया कि कंगना संसद भवन की सीढ़ियां चढ़ती हैं तभी केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रमुख चिराग पासवान उनसे मिलते हैं। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते और ठहाके लगाते हुए भवन की ओर बढ़ते हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और फैंस ने उन पर भरपूर प्यार लुटाया। बता दें कि चिराग की पहली बॉलीवुड मूवी में कंगना भी थीं। अब वीडियो को लेकर चिराग ने खुलकर बात की है। चिराग ने समाचार एजेंसी एएनआई के एक पॉडकास्ट में उस मुलाकात के बारे में कहा कि मैं वाकई पार्लियामेंट में कंगना से मिलने की कोशिश कर रहा था। क्योंकि पिछले 2-3 सालों से इतना बिजी था कि मेरे सारे कनेक्शन्स टूट गए।
होस्ट स्मिता प्रकाश ने जब उनसे पूछा कि क्या वे कंगना को स्पीच के लिए कोई टिप्स देना चाहेंगे, तो इस पर चिराग ने हंसते हुए कहा कि नहीं, उन्हें टिप्स की कोई जरूरत नहीं है। उनके बयान राजनीतिक तौर पर सही हैं या नहीं, इस पर बहस हो सकती है। लेकिन, ये उनकी यूएसपी है और हम सभी उन्हें इसके लिए पसंद करते हैं।
उल्लेखनीय है कि चिराग ने बॉलीवुड में भी किस्मत आजमाई थी। उनकी पहली और आखिरी फिल्म ‘मिले ना मिले हम' है साल 2011 में आई थी। इसमें उनके अपोजिट कंगना थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और चिराग ने साल 2014 में राजनीति का रुख कर लिया। चिराग दिग्गज नेता रहे दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे हैं।
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ शुक्रवार को होगी रिलीजविक्की कौशल, तृप्ति डिमरी, एम्मी विर्क और नेहा धूपिया के अभिनय से सजी कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज' का इंतजार खत्म होने को है। फिल्म शुक्रवार (19 जुलाई) को सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी। फिल्म के लिए सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में लग रहा है कि यह अच्छा-खासा बिजनेस करेगी। इसकी स्टोरी काफी हटकर है जो शहरी युवाओं को थिएटर्स की ओर खींच सकती है।
इससे पहले आज 18 जुलाई को फिल्म का चौथा गाना रिलीज कर दिया गया। यह एक रोमांटिक गाना है, जिसे विक्की और तृप्ति पर फिल्माया गया है। दोनों प्यारे अंदाज में नजर आ रहे हैं और खूबसूरत जगहों पर रोमांस का तड़का लगा रहे हैं। गाने में रंग-बिरंगे कपड़े पहने विक्की व तृप्ति क्रोएशिया के खूबसूरत स्थानों पर प्यार का प्रदर्शन करते नजर आते हैं। गाने का टाइटल 'रब्ब वरगा' है। इसकी आकर्षक धुन और सीन सबका ध्यान खींच रहे हैं। इसे अभिजीत श्रीवास्तव ने कंपोज किया है। आवाज जुबिन नौटियाल की और बोल शायरा अपूर्वा के हैं। फराह खान ने कोरियोग्राफी की है।
फिल्म की कहानी हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन की घटना के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां तृप्ति के किरदार को पता चलता है कि वह दो अलग-अलग पिताओं से जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली है। इससे अराजकता फैलती है और विक्की व एम्मी उनका प्यार जीतने के लिए होड़ में लग जाते हैं। कहानी इशिता मोइत्रा और तरुण डुडेजा ने लिखी है और इसका डायरेक्शन आनंद तिवारी ने किया है। प्रोड्यूसर हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी हैं।