ये 5 बाल कलाकार जो अब बन गए बॉलीवुड स्टार

बॉलीवुड के बाल कलाकारों ने भी लंबी दूरी तय कर ली है। काफी छुटपन से कैमरे का सामना करते हुए इनमें से कुछ स्टार बन गए तो कुछ भुला भी दिए गए। आज हम ऐसे कुछ कलाकारों से आपका परिचय करा रहे हैं जो एक बाल कलाकार के रूप में भी फ़िल्मों में नज़र आये पर उनका सफ़र सिर्फ वहीं तक नहीं रुका बल्कि उन्होंने अपने नन्हें पांवों को समय के साथ और मज़बूत किया

# आमिर खान :

आमिर खान ने बाल कलाकार के तौर पर अपना डेब्यू 1973 में फिल्म यादों की बारात में किया था। फिल्म में उन्होंने तारिक के बचपन का रोल किया था। बाद में उन्होंने केतन मेहता की फिल्म होली में भी काम किया। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी दूरी तय की है।

# आलिया भट्ट :

बॉलीवुड की चुलबुली आलिया भट्ट ने अपना डेब्यू करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से नहीं, बल्कि अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म ‘संघर्ष’ से किया है। उस समय आलिया उम्र केवल 6 साल की थी।

# रितिक रोशन :

रितिक रौशन तो एक्टर होने के लिए ही पैदा हुए थे। रितिक रोशन का फिल्मी सफर भले ही ‘कहो न प्यार है’ फिल्म से हो, लेकिन 1980 के दशक में फिल्म ‘आप के दीवाने’ और ‘भगवान दादा’ में रितिक बतौर बाल कलाकार काम कर चुके हैं।

# इमरान खान :

बॉलीवुड के आकर्षक स्टार इमरान खान ने 1992 में आई कयामत से कयामत तक में आमिर के बचपन का रोल प्ले किया था। 16 साल के बाद जाने तू या जाने ना में अपना डेब्यू करते ही वह रातों रात स्टार हो गए।

# संजय दत्त :

बहुत कम लोग जानते हैं कि संजय दत्त ने 1972 में आई ‘रेशमा और शेरा’ फिल्म में बाल कलाकार के रुप में प्रवेश किया था। बाद में 1981 में आई ‘रॉकी’ से उन्होंने अपनी शुरुआत की और तीन दशक तक बॉलीवुड में सिक्का जमाए रखा।