
बीती 14 फरवरी 2025 को प्रदर्शित हुई अभिनेता विक्की कौशल की लक्ष्मण उतेकर निर्देशित छावा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 43 दिन का सफर पूरा कर लिया है। सिने इतिहास की स्लीपर ब्लॉकबस्टर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब 600 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त कर ली है। 43 दिन बाद अभी दर्शकों में इसका क्रेज बरकरार है। इस फिल्म को देखने के लिए कई दर्शकों ने पुन:सिनेमाघरों का रास्ता अख्तियार किया है।
इन 43 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का प्रदर्शन हुआ लेकिन उनका छावा पर कोई असर नजर नहीं आया। अपितु छावा के सामने वे स्वयं कमजोर साबित हुई। इनमें ताजा उदाहरण जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट भी है। बुधवार 27 मार्च को प्रदर्शित हुई दक्षिण भारत के सुपर सितारों मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की पैन इंडिया फिल्म एल 2 : एम्पुरान भी इसके कारोबार में पीछे नहीं कर पाई है। इस फिल्म के प्रदर्शित होने के बावजूद छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफलता प्राप्त की है।
ऑफिशियल बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के मुताबिक 'छावा' ने पांच हफ्तों में कुल 585.81 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इसमें हिंदी और तेलुगु दोनों वर्जन का कलेक्शन शामिल था। सैकनिल्क की मानें तो 'छावा' छठे हफ्ते भी 16.3 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही। इसी के साथ विक्की कौशल की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6 हफ्तों में टोटल 602.11 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
'एल2: एम्पुरान' की रिलीज का 'छावा' पर नहीं हुआ असर 27 मार्च को पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' रिलीज हुई। हालांकि विक्की कौशल की फिल्म पर इसका कोई असर नहीं नजर आया और ये मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर डटी है। 'एल2: एम्पुरान' की रिलीज के बाद भी 'छावा' ने 43वें दिन 1.15 करोड़ रुपए कमा लिए। इसी के साथ भारत में अब फिल्म का कुल कलेक्शन 603.26 करोड़ रुपए हो गया है।
सिकन्दर के आते ही थम जाएगा कारवाँछावा को बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से शिकस्त देने में एक मात्र सलमान खान की फिल्म सिकन्दर सफल होगी। सिकन्दर ने जिस अंदाज में एडवांस बुकिंग के जरिये कमाई की है, उससे यह तय हो गया है कि यह पहले दिन 50 करोड़ के आंकड़े को पार करने में सफल हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर छावा के शोज व स्क्रीन्स में पूरी तरह कमी हो जाएगी। छावा को अब देश के चंद मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में एक या दो शो में ही प्रदर्शित किया जाएगा। इसके चलते छावा जो अब तक करोड़ों में कमाई कर रही थी सिर्फ लाखों-हजारों में सिमट जाएगी। सम्भवत: ऐसा भी हो सकता है कि इसे आगामी सप्ताह सिनेमाघरों में जगह ही नहीं मिले।