चंडीगढ़ करे आशिकी : सुशांत सिंह राजपूत की यादें हुईं ताजा, अर्जुन कपूर ने फिल्म के लिए दी यह रिएक्शन

एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस वाणी कपूर के लीड रोल वाली फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' शुक्रवार (10 दिसंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की यादें ताजा कर दी। सुशांत का पिछले साल 14 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में आकस्मिक निधन हो गया था। डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने 'चंडीगढ़ करे आशिकी' के माध्यम से सुशांत को श्रद्धांजलि दी है। फिल्म के शुरुआती डिस्क्लेमर में अभिषेक ने सुशांत के लिए एक बहुत प्यारा सा मैसेज दिया है।

इसमें लिखा है, 'सुशांत सिंह राजपूत की प्यारी यादों में... (इन लविंग मेमोरी ऑफ... सुशांत सिंह राजपूत)।' इसे देखकर सुशांत के चाहने वाले भावुक हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक इस फिल्म में सुशांत को लीड रोल में कास्ट करना चाहते थे। हालांकि फिल्म पर काम शुरू होने से पहले ही सुशांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया। सुशांत और अभिषेक अच्छे दोस्त थे। सुशांत की पहली फिल्म काय पो चे के डायरेक्टर अभिषेक ही थे। उन्होंने फिर 'केदारनाथ' में भी साथ काम किया।


यह फिल्म प्यार करने वाली है : अर्जुन

अभिनेता अर्जुन कपूर ने चंडीगढ़ करे आशिकी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फिल्म की तारीफ की है। अर्जुन ने लिखा, “इस टीम ने इस फिल्म को कितनी ईमानदारी के साथ बनाया है। फिल्म छोटी और काफी शानदार है। फिल्म हमें कम्फर्ट जोन से बाहर निकालती है। वाणी और आयुष्मान ने एक-दूसरे से अलग हटकर एक साथ शानदार रोल निभाया है। यह फिल्म प्यार करने वाली है… @ayushmannk @gattukapoor @pragyakapoor_ @_vaanikapoor_ @tseriesfilms (sic)।” आपको बता दें कि फिल्म एक क्रॉस-फंक्शनल एथलीट आयुष्मान और एक ट्रांस महिला के बीच लव स्टोरी है।

इससे पहले आयुष्मान ने आज तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे सामान्य चीजें करना पसंद नहीं हैं क्योंकि वे सभी लोग करते हैं। यदि आप फिल्म से किसी को शिक्षा दे सकते हैं तो मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है। मुझे ऐसी फिल्में करना पसंद है जो लोगों को असहज करती हैं। साथ ही मेरी फिल्मों में ज्यादातर मिडिल क्लास फैमिली होती हैं। फिल्म आयुष्मान-वाणी के साथ अभिषेक बजाज, कंवलजीत सिंह, गौरव शर्मा, गौतम शर्मा, योगराज सिंह और अंजन श्रीवास्तव भी हैं।