‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का ट्रेलर तथा ‘बंटी और बबली 2’ का गाना रिलीज, ‘विक्रम’ ने बनाया यह रिकॉर्ड

एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का ट्रेलर आज सोमवार को रिलीज हो गया। यह काफी दिलचस्प लग रहा है। फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट एक्ट्रेस वाणी कपूर हैं। फिल्म 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर में वाणी-आयुष्मान का प्यार जिम में शुरू होता है। आयुष्मान एक वेट-लिफ्टिंग चैम्पियन मानविंदर का रोल प्ले कर रहे हैं। वे एक सर्टिफाइड फिटनेस प्रोवाइडर भी हैं। आयुष्मान ने फिल्म में अपनी धांसू बॉडी फ्लॉन्ट की है, जो इससे पहले किसी फिल्म में नहीं देखी गई।

वे एक टिपिकल जिम बॉय हैं। उसके घर वाले शादी कराने के लिए उसके पीछे पड़े हैं। वो तब तक शादी नहीं करना चाहता, जब तक कि वह फिटनेस की लाइन में कुछ बन नहीं जाता। उसकी जिंदगी में तब हलचल मच जाती है जब जिम में मानवी बरार उर्फ वाणी जुंबा ट्रेलर के तौर पर काम करना शुरू करती हैं। फिर मानविंदर और मानवी के बीच अफेयर शुरू हो जाता है। अभिषेक कपूर फिल्म के डायरेक्टर हैं। इसका निर्माण टी-सीरीज और गाई इन द स्काई प्रोडक्शन ने किया है।


बंटी और बबली के गाने में धूम मचा रहे हैं ये चारों कलाकार

फिल्म बंटी और बबली 2 का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था। अब फिल्म का टाईटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। गाने में नए बंटी और बबली के रूप में सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी और पुराने बंटी बबली के रुप में सैफ और रानी आपस में टकराते हुए नजर आ रहे हैं। इसे सिद्धार्थ महादेवन ने गाया है। म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने कंपोज किया है। लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के है। गाने में रैप को बोहेमिया ने लिखा और खुद की ही आवाज दी है। यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है।

इसे शेयर कर उन्होंने लिखा- अरे जोड़ी है पहले से हिट, अब आ गया दूसरा वर्जन। #BuntyAurBabli2 का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज। फिल्म बंटी और बबली 2 वर्ष 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल है जिसमे अभिषेक बच्चन और रानी मुख्य किरदार में थे। यह फिल्म 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।


कमल हासन की एक्शन थ्रिलर फिल्म है विक्रम

लोकेश कनकराज द्वारा निर्देशित एक्टर कमल हासन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘विक्रम’ के फर्स्ट लुक को रिलीज होने के 24 घंटे से भी कम समय में एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमल के जन्मदिन समारोह की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए विक्रम की यूनिट ने शनिवार शाम को फिल्म का फर्स्ट-लुक जारी किया था। इस उपलब्धि की घोषणा करते हुए फिल्म का निर्माण कर रहे राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने ट्वीट किया कि विक्रम की दुनिया में फर्स्ट-लुक को 24 घंटे से भी कम समय में 1 करोड़ से अधिक बार देखा गया।

यूट्यूब पर वीडियो में फिल्म का एक रोमांचक एक्शन सीक्वेंस दिखाया गया है, जिसमें कमल एक जेल के अंदर गोलियों से खुद का बचाव करने के लिए धातु की ढाल का उपयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। विक्रम में अनिरुद्ध का संगीत और गिरीश गंगाधरन सिनेमेटोग्राफर हैं। फिलोमिन राज द्वारा संपादित फिल्म का कला निर्देशन एन. सतीस कुमार ने किया है। इसमें अभिनेता विजय सेतुपति भी हैं।