सिंगर मीका सिंह के घर हुई चोरी, 300,000 की नकदी और आभूषण चोरी

बॉलिवुड के पॉपुलर सिंगर मीका सिंह को लेकर बुरी खबर सामने आ गई हैं। गायक मीका सिंह ने अंधेरी पश्चिम के ओशिवारा स्थित अपने घर से 300,000 रुपये की नकदी और आभूषणों की चोरी होने की सूचना दी है। मीका के मैनेजर ने उनकी ओर से शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गा है कि सोमवार दोपहर उनके फ्लैट से 100,000 रुपये के नकदी और 200,000 रुपये के आभूषण चोरी हुए। इस घटना के बाद रविवार को ओशवरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है। मीका का घर मुंबई के ओशिवरा स्थित अपार्टमेंट में हैं। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, इस चोरी की वारदात शाम को 3 से 4 बजे हुई। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में गायक के घर काम करने वाले एक शख्स को इमारत से जाते देखा गया है। इस मामले वह मुख्य संदिग्ध है।

पुलिस पूछताछ के बाद 27 साल के अंकित वासन पर संदेह जताया जा रहा है। मिली जानकरी के मुताबिक, ‘ अंकित वासन दिल्ली का रहने वाला हैं। यह व्यक्ति मीका सिंह के प्रॉजेक्ट्स और लाइव शो को ऑर्गनाइज़ करता था। यह व्यक्ति मीका के काफी करीबी था और पिछले 10 सालों से वो मीका के साथ काम कर रहा था।

ओशवरा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘मीका के मैनेजर ने दी जानकारी के मुताबिक जब से यह चोरी हुई हैं तब से अंकित का कोई अता-पता नहीं मिल रहा। पुलिस ने बताया है कि मीका का अंधेरी में स्टूडियो है, इस स्टूडियो के पास अंकित रहता है। पिछले 10 साल से अंकित मीका से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते मीका के घर में उन्हें कोई रोक-टोक नहीं थी। बिल्डिंग के वॉचमैन भी उन्हें जानते थे, इसलिए उनको कोई नहीं रोकता था। मुंबई मिरर से बातचीत के बाद ओशिवरा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर शैलेश ने बताया कि अंकित के खिलाफ करवाई करते हुए, भारतीय संहिता की धारा 382 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं। पुलिस तहकीकात करते हुए, उनको पकड़ने में जुटी है। फिलहाल, मीका सिंह ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।