ब्रह्मास्त्र बनाम दबंग-3 दो सुपर सितारों का मुकाबला, किसकी होगी जीत, किसकी होगी हार

बॉलीवुड के गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि वर्ष 2019 का अन्तिम सप्ताह बॉक्स ऑफिस के लिए सबसे बड़ा धमाका करने जा रहा है। क्रिसमस वीक के दौरान में बॉक्स ऑफिस पर दो सुपर सितारों का मुकाबला होने जा रहा है, जिसके चलते अभी से यह कयास लगने शुरू हो गए हैं इसमें बाजी किसके हाथ में रहेगी।

इस क्रिसमस पर एक तरफ जहाँ रणबीर कपूर आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रदर्शन होगा, वहीं दूसरी ओर सलमान खान अपनी सफल फ्रेंचाइजी दबंग के तीसरे भाग को प्रदर्शन करने की तैयारियों में हैं। आगामी अप्रैल माह से सलमान खान प्रभुदेवा के निर्देशन में दबंग-3 की शूटिंग शुरू करेंगे। कहा जा रहा है कि तीन महीने के एक ही शेड्यूल में इस फिल्म को पूरा किया जाएगा ताकि इसे क्रिसमस के दौरान प्रदर्शित किया जा सके।

वर्ष 2017 की क्रिसमस पर सलमान खान ने अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ‘टाइगर जिंदा है’ को पेश किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 339 करोड़ का कारोबार करके एक इतिहास रचा था। गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर रेस-3 के जरिये अपने हाथ जला चुके सलमान खान इस वर्ष ईद पर ‘भारत’ को प्रदर्शित करने जा रहे हैं, जिसे अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है। इसके साथ ही वे क्रिसमस की भीड़ को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दबंग-3 ला रहे हैं।

सलमान खान और रणबीर कपूर की इन फिल्मों को लेकर कहा जा रहा है कि यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराव के बावजूद 300 से 400 करोड़ के मध्य का कारोबार करने में सफल होंगी। दर्शक ऐसे में मौकों पर एक से अधिक फिल्में देखने को उतावला रहता है, फिर अगर फिल्मों में नामी सितारे हों तो सोने पे सुहागा जैसी बात हो जाती है। गत वर्ष 15 अगस्त को प्रदर्शित हुई जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्मों की सफलता ने इस मिथक को तोडऩे में कामयाबी प्राप्त की कि एक साथ दो बड़ी फिल्मों के टकराव से नुकसान होता है। इस दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 210 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इससे पहले शाहरुख खान की ‘रईस’ और ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ के टकराव के समय भी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कारोबार हुआ था।