नेशनल सिनेमा डे का 'ब्रह्मास्त्र' को मिला भरपूर फायदा, कमाई में आया जबरदस्त उछाल, 250 करोड़ पक्के!

9 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस पंडितों और फैन्स की उम्मीद से भी कहीं बेहतर कमाई कर रही है। 'ब्रह्मास्त्र' ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 11 करोड़ का बिजनेस किया है । दो हफ्ते में अंत में 230 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म का कलेक्शन, शुक्रवार की कमाई मिलाकर 241 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है । इसमें से सिर्फ हिंदी वर्जन का कलेक्शन ही 10 करोड़ रुपये के करीब माना जा रहा है। मजेदार बात ये है कि मल्टीप्लेक्स की टिकट का दाम घटकर 75 रुपये होते ही जनता ने सबसे पहले 'ब्रह्मास्त्र' के शोज भर दिए। रिपोर्ट्स बताती हैं कि नेशनल सिनेमा डे वाले दिन करीब 13 लाख लोगों ने थिएटर्स में 'ब्रह्मास्त्र' देखी है। दरअसल, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर, शुक्रवार को नेशनल सिनेमा डे मनाया और देशभर की 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर हर फिल्म का टिकट 75 रुपये का रहा।

इस खास दिन का मकसद सिनेमा के फैनडम को सेलेब्रेट करना था, मगर इसका सबसे ज्यादा फायदा 'ब्रह्मास्त्र' को हुआ। फिल्म की शुक्रवार की कमाई को देखते हुए ये कन्फर्म हो गया है कि फिल्म बड़े आराम से 250 करोड़ रुपये कमा लेगी। दरअसल, शनिवार के लिए भी फिल्म के करीब एक लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं। 'ब्रह्मास्त्र' का शनिवार की एडवांस बुकिंग से हुआ ग्रॉस कलेक्शन करीब 2.44 करोड़ रुपये है। ट्रेंड के हिसाब से फिल्म शनिवार को 4 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।