Brahmastra Box office collection पर KRK ने कसा तंज, कहा- 'एलियंस देख रहे हैं फिल्म'

400 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनकर तैयार हुई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ’ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार कहर ढा रही है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र ने महज 10 दिनों में 360 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और ये कमाई लगातार जारी है। भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 224.10 करोड़ रुपये हो गया है। ब्रह्मास्त्र साल 2022 की अभी तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। अब फिल्म की कमाई को लेकर खुद को क्रिटिक कहने वाले एक्टर कमाल आर खान यानी केआरके (Kamaal R Khan) ने तंज किया है।

‘ब्रह्मास्त्र’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर केआरके (KRK) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'थियेटर खाली हैं, लेकिन फिर भी फिल्म ब्रह्मास्त्र बंपर कमाई कर रही है, क्योंकि इस मूवी को देखने के लिए बृहस्पति और मंगल ग्रह से एलियंस धरती पर आ रहे हैं और दुर्भाग्य से लोग एलियंस को सिनेमाघरों में बैठे नहीं नहीं देख पा रहे हैं।'

केआरके के इस ट्वीट को देखकर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। कोई केआरके की बातों का सपोर्ट करता दिख रहा है तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है। बता दें कि केआरके से पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कंगना रनौत और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी
सवाल उठा चुके हैं।

‘ब्रह्मास्त्र’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर तंज करने से पहले केआरके ने अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ को डिजास्टर बताते हुए लिखा था, 'मैंने फिल्म ब्रह्मास्त्र की समीक्षा नहीं की, फिर भी लोग इसे देखने के लिए थिएटर नहीं गए। तो यह एक फ्लॉप फिल्म बन गई। आशा करता हूं कि फिल्म की विफलता के लिए करण जौहरी मुझे दोषी नहीं ठहराएंगे जैसा कि कई अन्य बॉलीवुड लोगों ने किया।'