'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग ने तोड़ा बायकॉट का ट्रेंड, रिलीज से पहले कमाए 22 करोड़

अयान मुखर्जी की मल्टी स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म का जबरदस्त तरीके से प्रमोशन कर रहे हैं लेकिन साथ ही सोशल मीडिया पर 'ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)' का बायकॉट ट्रेंड भी जारी है। हांलाकि, तमाम विरोधों के बावजूद फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अच्छा कलेक्शन कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अयान मुखर्जी की फिल्म ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। एचटी सिटी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार 'ब्रह्मास्त्र' के हिंदी वर्जन ने ओपनिंग वीकेंड के लिए अब तक 22.25 करोड़ रुपये की बुकिंग कर ली है। वहीं फिल्म के तेलुगु वर्जन में भी 98 लाख रुपये के टिकट बिक चुके हैं। 'ब्रह्मास्त्र' के तमिल वर्जन ने 11.1 लाख रुपये के टिकटों की बुकिंग की है। ऐसे में उम्मीदें है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म पहले दिन 23 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर सकती है। कोविड -19 महामारी के बाद से यह पहली फिल्म है, जिसने इतनी तगड़ी एडवांस बुकिंग दर्ज कराई है। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखें तो रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस साल की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बनेगी।

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला का कहना है कि ब्रह्मास्त्र अपने ओपनिंग डे पर लगभग 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। वहीं वीकेंड के तीसरे दिन इसका बिजनेस 75 करोड़ रुपये पहुंच सकता है। बता दें कि अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। साथ ही फिल्म में एक्टर शाहरुख खान भी कैमियो रोल में दिखाई देंगे।