
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिल रहा है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने केवल 13 दिनों में ही देशभर में 224.78 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने हिंदी वर्जन ने जहां 205.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, वहीं वर्ल्डवाइड स्तर पर इस फिल्म ने 354.93 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब खबर है कि नेशनल सिनेमा डे के मौके पर 'ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)' ने एडवांस बुकिंग के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार नेशनल सिनेमा डे (23 सितंबर) के मौके पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म ने 12 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग की है। इस हिसाब से 'ब्रह्मास्त्र' एडवांस बुकिंग के मामले में ना केवल अपना रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि ओपनिंग डे को छोड़कर, हफ्ते के किसी भी दिन में एडवांस बुकिंग करने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
दरअसल, 23 सितंबर को मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MIA) राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मना रहा है। इस मौके पर देशभर ने 4000 स्क्रीन्स पर, जिसमें PVR, INOX, Cinepolis, Carnival, Miraj, Citypride, Asia, Mukta A2, Movie Time, Wave, M2K और Delite जैसे थेटर्स शामिल हैं, में दर्शक केवल 75 रुपये में कोई भी फिल्म देख सकते हैं।
बता दें कि नेशनल सिनेमा डे के दिन मिल रहे इस ऑफर के बाद जहां सनी देओल की फिल्म 'चुप: द रिवेंज ऑफ आर्टिस्ट' ने 1.5 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग की है,वहीं 'अवतार' के भी 65000 टिकट बिके हैं।