क्रिकेट के लिए कहा जाता है कि जिस टीम की बेटिंग, बालिंग और फील्डिंग अच्छी हो उस टीम को विजेता बनाने से कोई नहीं रोक सकता। लेकिन कभी-कभी बेटिंग आर्डर के ठीक से ना चल पाने की वजह से ये भार बालिंग आर्डर पर आ जाता हैं और अगर बालिंग आर्डर ये काम सही कर लेता है तो क्या कहने। और ऐसा कई बार हुआ भी जब बोलर्स ने अच्छी बेटिंग करके टीम का बेडा पार किया हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में जिन्होनें अच्छी बेटिंग करके अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कराए हैं। तो आइये जानते हैं उन गेंदबाजों के बारे में...
* अनिल कुंबले :भारत के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले ने बल्लेबाजी में भी रिकॉर्ड बनाया है। 2007 में जब टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा कर रही थी। इस दौरान तीन टेस्ट मैच खेले गए थे। लेकिन इस सीरिज में इंडिया का कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया। तब कुंबले ने ओवल में शानदार 110 रनों की नाबाद पारी खेलकर बता दिया की वे मौका मिलने पर बल्लेबाजी में भी किसी से कम नहीं है।
* शेन शिलिंगफोर्ड :जब आप वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे तेज़ अर्धशतक की बात करते हैं तो दिमाग मे क्रिस गेल या कीरन पोलार्ड का नाम आता है। यहाँ तक कि विवियन रिचर्ड्स का नाम भी आता है लेकिन सच यह है कि वेस्टइंडीज की ओर से सबसे तेज़ अर्धशतक शेन शिलिंगफोर्ड ने बनाया है जो कि एक गेंदबाज़ थे। शिलिंगफोर्ड ने 66 वर्ष पुराने वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड को तोड़ा। 1948 में वेस्टइंडीज के फॉफी विलियम्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था।
* अजित आगरकर :पुछल्ले बल्लेबाजों में बड़ी पारी खेलने वालों में बड़ा नाम अजित अगरकर का भी है। टीम इंडिया में वह बतौर तेज गेंदबाज खेलते थे, लेकिन कभी-कभार उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार शतक ठोंक दिया। 25 जुलाई, 2002 को उन्होंने मैच की चौथी पारी में आठवें नंबर पर आकर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। अगरकर ने नाबाद 109 रन बनाए जिसके लिए 238 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 190 गेंदें खेल डाली, लेकिन उनकी यह पारी भी टीम को हार से नहीं बचा सकी। दिलचस्प है कि अगरकर के टेस्ट करियर में यही एक पारी है जिसमें उन्होंने 50 से ज्यादा की पारी खेली है।
* शेन वोर्न :दुनिया के सबसे महान लेग स्पिनर शेन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट लेने का विश्व कीर्तिमान बनाया है। लेकिन क्या आप जानते है शेन वार्न बल्लेबाजी के भी मास्टर हुआ करते थे। उनके नाम 145 टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इनमें 99 रन की पारी उनका बेस्ट स्कोर है। उनका बिना कोई शतक मारे 3000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है।
* एश्टन एगर :ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर का टेस्ट पदार्पण शानदार रहा लेकिन गेंदबाज़ी से नहीं बल्कि बल्लेबाज़ी से। 2013 में ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम में एशेज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 117/9 का स्कोर बना कर संघर्ष कर रहा था तब एश्टन फिल हयूज का साथ देने क्रीज़ पर आए। एगर ने स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों आउट होने से पूर्व 102 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली। उनकी यह पारी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी नम्बर 11 बल्लेबाज़ के द्वारा सबसे बेहतरीन पारी थी। उन्होंने टीनो बेस्ट के 95 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा जो उन्होंने एक वर्ष पूर्व इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में बनाया था। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 9वां मौका था जब टीम के 11 वें नम्बर के बल्लेबाज ने पारी का उच्चतम स्कोर बनाया।
* वसीम अकरम :पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम को स्विंग का सुल्तान कहा जाता है। लेकिन वसीम के नाम बल्लेबाजी में भी एक रिकॉर्ड है, और वो है 1996 के एक टेस्ट मैच में जिम्बांबे के खिलाफ 257 रनों की पारी खेलने का।