'सरदार जी 3' विवाद में फंसे दिलजीत, पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम के चलते 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पर भी संकट

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों तीखे विवादों के घेरे में हैं। फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट करने के कारण देशभर में विरोध की लहर चल पड़ी है। इस विरोध का असर अब उनके बड़े प्रोजेक्ट 'बॉर्डर 2' पर भी पड़ता नजर आ रहा है, जो सनी देओल और वरुण धवन जैसे बड़े सितारों के साथ बन रही है।

फिल्म यूनियनों ने की दिलजीत पर सख्त कार्रवाई की मांग

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) और ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्मों और गानों पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की है। इन संगठनों का कहना है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 भारतीय नागरिक मारे गए, के बाद भी दिलजीत ने पाकिस्तानी कलाकार को कास्ट किया है, जो पूरे देश की भावनाओं के विपरीत है।

AICWA ने उठाया देशभक्ति का मुद्दा

AICWA ने अपने बयान में कहा, 2019 के पुलवामा हमले के बाद हमने पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा की थी और इंडस्ट्री को चेतावनी दी थी कि जो भी इस नियम का उल्लंघन करेगा, उसे कड़ी सजा भुगतनी होगी। दिलजीत दोसांझ ने हानिया आमिर को चुनकर शहीदों की कुर्बानी का अपमान किया है।

FWICE प्रमुख का कड़ा बयान

FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने ANI को दिए बयान में कहा, “दिलजीत दोसांझ का पाकिस्तानी कलाकार को प्राथमिकता देना भारतीय कलाकारों और हमारे शहीद जवानों की कुर्बानी का अपमान है। यह उनकी निष्ठा पर सवाल खड़े करता है।” उन्होंने यह भी कहा कि सेंसर बोर्ड को पहले ही पत्र भेजकर इस फिल्म की आपत्ति जताई जा चुकी है।

'बॉर्डर 2' पर संकट के बादल

विवाद का असर अब दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बॉर्डर 2' पर भी पड़ता दिख रहा है। इस फिल्म में सनी देओल और वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं और शूटिंग जारी है। हालांकि अब यह अटकलें तेज हो गई हैं कि फिल्म को या तो ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा या उसमें से दिलजीत को हटा दिया जाएगा।

सरकार और दिलजीत की चुप्पी जारी

अब तक न तो दिलजीत दोसांझ और न ही सरकार की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान आया है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के एक बड़े वर्ग में गुस्सा साफ झलक रहा है।

क्या है आगे का रास्ता?

इस विवाद ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या भारतीय सिनेमा में अब भी पाकिस्तानी कलाकारों के लिए जगह होनी चाहिए, खासकर ऐसे समय में जब भारत आतंकवाद से लड़ रहा है और भावनात्मक रूप से संवेदनशील स्थिति में है। 'बॉर्डर 2' जैसी फिल्म, जो देशभक्ति पर आधारित है, उसमें ऐसे कलाकार का होना कई लोगों के लिए असहनीय है।

दिलजीत दोसांझ पर मंडराते इस संकट ने एक बार फिर भारत-पाक रिश्तों और कला की सीमाओं पर बहस को तेज कर दिया है। आने वाले दिनों में यह देखना रोचक होगा कि फिल्म यूनियन की मांगें कितनी आगे जाती हैं और 'बॉर्डर 2' का भविष्य क्या होता है।

अगर दिलजीत दोसांझ कोई स्पष्टीकरण नहीं देते या कदम पीछे नहीं खींचते, तो संभव है कि इंडस्ट्री से उनका बहिष्कार तय हो।