सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों हर तरफ छाई हुई है। रिलीज के साथ ही फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। देशभक्ति और भावनाओं से भरपूर इस वॉर ड्रामा ने फैंस के दिल को छू लिया है। सिनेमाघरों में फिल्म देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है और इसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस पर दिखाई दे रहा है। महज दो दिनों में ही बॉर्डर 2 ने ऐसा धमाका किया है कि कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड धराशायी हो गए हैं। खास बात यह है कि फिल्म ने 2025 की चर्चित हिट धुरंधर को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े।
दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर दिखी असली ताकतबॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ ने दूसरे दिन करीब 35 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया है। हालांकि, अभी आधिकारिक आंकड़ों का इंतजार है, लेकिन अगर ये आंकड़े सही साबित होते हैं तो दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 65 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी होगी। यह कलेक्शन किसी भी बड़ी वॉर फिल्म के लिए बेहद मजबूत शुरुआत मानी जा रही है।
धुरंधर का रिकॉर्ड टूटाइस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ही बॉर्डर 2 ने 2025 की अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल धुरंधर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। धुरंधर ने दो दिनों में कुल 60 करोड़ रुपये की कमाई की थी—जिसमें पहले दिन 28 करोड़ और दूसरे दिन 32 करोड़ का कलेक्शन शामिल था। वहीं बॉर्डर 2 ने इस आंकड़े को पार कर एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है।
ओपनिंग डे से ही मजबूत पकड़गौरतलब है कि बॉर्डर 2 ने पहले ही दिन 30 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग ली थी। फिल्म की रफ्तार को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि एक्सटेंडेड रिपब्लिक डे वीकेंड के दौरान यह फिल्म 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी छू सकती है। अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो आने वाले दिनों में फिल्म कई और रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
स्टारकास्ट, निर्देशन और संगीत बना मजबूत पक्ष‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इसे टी-सीरीज और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसे आज भी दर्शक बेहद भावुक होकर याद करते हैं।
फैंस का वही प्यार अब बॉर्डर 2 को भी मिल रहा है। फिल्म की कहानी, युद्ध के दृश्य और देशभक्ति का जज्बा दर्शकों को खासा प्रभावित कर रहा है। साथ ही फिल्म के गाने भी सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर छाए हुए हैं। ‘संदेसे आते हैं’ और ‘मिट्टी के बेटे’ जैसे गाने लगातार ट्रेंड कर रहे हैं, जो फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ा रहे हैं।