सनी देओल की दमदार मौजूदगी और अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में तूफान मचाए हुए है। फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं, जिसकी वजह से दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। रिलीज़ के पहले दिन से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आक्रामक तेवर दिखाए और ओपनिंग वीकेंड में लगातार ग्रोथ दर्ज की।
फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भी पूरा फायदा मिला, जिससे शुरुआती कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला। हालांकि, इसके बाद वीकडेज़ शुरू होते ही कलेक्शन की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद ‘बॉर्डर 2’ ने पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर अपनी मजबूत स्थिति साबित कर दी।
अब रिलीज़ के आठवें दिन फिल्म का सामना रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ से हो रहा है। ऐसे में सभी की नजरें इस बात पर टिकी थीं कि दूसरे शुक्रवार को ‘बॉर्डर 2’ का प्रदर्शन कैसा रहता है। आइए जानते हैं 8वें दिन का बॉक्स ऑफिस हाल।
8वें दिन ‘बॉर्डर 2’ ने कितनी कमाई की?‘बॉर्डर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ अब भी बनी हुई है। करीब 30 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म ने पहले सप्ताह में कुल 224.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इसके साथ ही यह फिल्म दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है।
वीकडेज़ के चलते दूसरे शुक्रवार को कलेक्शन में गिरावट देखी गई, लेकिन गिरावट के बावजूद आंकड़े मजबूत बने हुए हैं।
सैकनिल्क के शुरुआती ट्रेंड्स के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज़ के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को करीब 11 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
इसी के साथ फिल्म का 8 दिनों का कुल कलेक्शन बढ़कर 235.25 करोड़ रुपये हो गया है।
दूसरे शुक्रवार ‘बॉर्डर 2’ ने रचे नए कीर्तिमानहालांकि दूसरे शुक्रवार को कमाई में स्वाभाविक गिरावट आई, लेकिन इसके बावजूद ‘बॉर्डर 2’ ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। दूसरे शुक्रवार के कलेक्शन के मामले में इस फिल्म ने कई चर्चित फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
दूसरे फ्राइडे पर ‘बॉर्डर 2’ की 10.33 करोड़ रुपये की कमाई ने इन फिल्मों को पछाड़ दिया:
ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा – 10.25 करोड़
तानाजी: द अनसंग वॉरियर – 10.01 करोड़
पद्मावत – 10 करोड़
धूम 3 – 9.7 करोड़
कल्कि 2898 एडी – 9.4 करोड़
इन आंकड़ों से साफ है कि वीकडेज़ में भी ‘बॉर्डर 2’ की पकड़ अन्य फिल्मों से कहीं ज्यादा मजबूत बनी हुई है।
250 करोड़ क्लब से ‘बॉर्डर 2’ कितनी दूर?रिलीज़ के आठ दिनों में ही ‘बॉर्डर 2’ 235.25 करोड़ रुपये कमा चुकी है। यानी यह फिल्म अब 250 करोड़ क्लब में एंट्री से महज कुछ कदम दूर है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि दूसरे शनिवार और रविवार को कलेक्शन में फिर से उछाल देखने को मिल सकता है।
उम्मीद की जा रही है कि दूसरे वीकेंड में फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। इसके साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या ‘बॉर्डर 2’ दूसरे वीकेंड के अंत तक 300 करोड़ क्लब की ओर तेज़ी से बढ़ पाती है या नहीं।
‘बॉर्डर 2’ की कास्ट, रिलीज़ और बैकग्राउंड‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में आई कल्ट क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ के लगभग तीन दशक बाद बड़े पर्दे पर आई है। इस वॉर ड्रामा का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जबकि इसे जेपी दत्ता ने अपनी बेटी निधि दत्ता के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।
फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के अलावा सोनम बाजवा, मेधा सिंह, मोना सिंह, परमवीर सिंह चीमा समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। देशभक्ति, युद्ध की भावना और दमदार अभिनय के दम पर ‘बॉर्डर 2’ दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने में सफल रही है।