दशहरे के मौके पर रिलीज़ हुई बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) की फिल्म 'बधाई हो ( Badhaai Ho ) ' दिवाली के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। आपको बता दें फिल्म 'बधाई हो' आयुष्मान खुराना के कैरियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने एक भी इतनी बड़ी हिट नहीं दी है। इस फिल्म के साथ उनकी बॉलीवुड के ए-लिस्ट एक्टर्स में एंट्री हो गई है और मेकर्स को यह भरोसा हो चला है कि दर्शक आयुष्मान खुराना की फिल्म के लिए टिकिट खरीदना पसंद करते हैं। दर्शकों को आयुष्मान खुराना पर भरोसा हो गया है कि वो एक अच्छी फिल्म लेकर ही उनके बीच आएंगे। आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के खराब प्रदर्शन का इस फिल्म ने भरपूर फायदा उठाया है। अगर ट्रेड से सामने आ रही खबरों की मानें तो दर्शक 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की जगह 'बधाई हो' का टिकिट खरीदना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं। आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर 'बधाई हो' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 115.55 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने अपने 25वें दिन 2.45 करोड़ रुपये की कमाई की है। ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी है कि 'बधाई हो' जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर 25 दिन बाद भी जबरदस्त आंकड़े दर्ज करा रही है, उससे साफ है कि इसका लाइफटाइम बिजनेस लगभग 125 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा।
बता दे, फिल्म की सफलता पर आयुष्मान खुराना बहुत ही खुश हैं और उनका मानना है कि अब उनके ऊपर और भी जिम्मेदारी आ गई है। दर्शक उन पर भरोसा करने लगे हैं और अब उन्हें ज्यादा लगन के साथ काम करना होगा। फिल्म 'बधाई हो' में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के साथ-साथ नीना गुप्ता और गजराज राव जैसे कलाकार भी हैं। जिनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है। दर्शकों का मनना है कि डायरेक्टर अमित शर्मा ने हर एक किरदार को इतनी अच्छी तरह से गढ़ा है कि ये यादगार बन गए हैं।
वही दिवाली पर रिलीज़ हुई आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान (Thugs of Hindostan)' की कमाई की बात करे तो फिल्म ने चार दिनों में 117.50 करोड़ रु. कमा लिए हैं। 52 करोड़ से पहले दिन की शुरुआत करने वाली यह फिल्म चौथे दिन तक आते-आते बुरी तरह हांफने लगी हैं। हालांकि 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' ने पहले तीन दिन में ही 100 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन फिल्म की कमाई में आ रही लगातार गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' ने रविवार को 16.50 से 17 करोड़ रु. के बीच कमाई की है।