इन फिल्मों के सीक्वल की चाह में ‘बबीता कुमारी’ उर्फ कैटरीन कैफ

एक दशक से ज्यादा समय से हिन्दी फिल्मों में सक्रिय अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘जीरो’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म आगामी शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही है, जिसमें शाहरुख और अनुष्का शर्मा उनके साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले यह तिकड़ी यश चोपड़ा की अन्तिम फिल्म ‘जब तक है जान’ में नजर आए थे। वर्ष 2012 में प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। कैटरीना कैफ इन दिनों ‘जीरो’ के प्रमोशन के चक्कर में लगातार मीडिया से रू-ब-रू हो रही हैं। ऐसी ही एक मुलाकात के दौरान पत्रकारों ने कैटरीना कैफ से पूछा कि वो कौनसा किरदार है जिसे अपने साथ रखना चाहती हैं और किसे भूल जाना चाहती हैं।

इस प्रश्न के जवाब में ‘जीरो’ में अभिनेत्री बबीता कुमारी का किरदार अदा कर रही कैट ने कहा मैंने अपनी फिल्मों के हर किरदार के लिए खूब मेहनत की है इसलिए किसी को भी भुलाना नहीं चाहती हूं। लेकिन इन सभी किरदारों में दो फिल्मों—राजनीति और जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा—के किरदार ऐसे हैं जिन्हें मैं परदे पर एक बार फिर से दोहराना चाहूंगी। विशेष रूप से जोया अख्तर की फिल्म ‘जिन्दगी न मिलेगी दोबारा’ के किरदार को।

फरहान अख्तर द्वारा निर्मित और जोया अख्तर द्वारा निर्देशित ‘जिन्दगी न मिलेगी दोबारा’ में जहाँ फरहान स्वयं नजर आए थे, वहीं उनके कैटरीना कैफ, ऋतिक रोशन, अभय देओल और कल्कि कोचलिन ने अहम् भूमिकाएँ निभाई थीं। इस फिल्म के सीक्वल के बारे में कैटरीना का कहना है कि वह जब भी निर्देशिका जोया अख्तर से मिलेंगी तो कहेंगी कि वे इस फिल्म का सीक्वल जरूर बनाए।

25 से 30 करोड़ की ओपनिंग

‘जीरो’ को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग लेते हुए पहले दिन 25 से 30 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल होगी। हालांकि इसे बॉक्स ऑफिस पर फरहान अख्तर निर्मित ‘केजीएफ’ से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। फरहान अख्तर की इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त वाहवाही मिल चुकी है। तमिल और तेलुुगु के साथ-साथ इस फिल्म को हिन्दी भाषी क्षेत्रों के वितरकों ने भी हाथों-हाथ लिया है। वितरकों को उम्मीद है कि यह फिल्म पहले दिन न सिर्फ शाहरुख खान की फिल्म की ओपनिंग को प्रभावित करेगी अपितु पूरे सप्ताह यह दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब होगी।

200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जीरो, चार फीट से कुछ अधिक कद के मेरठ के रहने वाले बउआ सिंह की कहानी है, जिसे शाहरुख खान ने निभाया है। कहानी बौने की है और उसे मिलने वाले ताने बड़े। वो कुछ करना चाहता है और इस बात से बेफिक्र कि नाम कमाने की राह में कहीं कद आड़े न आ जाए।