'राजी' और 'संजू' जैसी फिल्मों में विविधतापूर्ण किरदारों को बखूबी निभाने वाले अभिनेता विक्की कौशल का कहना है कि किसी भी किरदार को अच्छे से निभाने के लिए अगर अभिनेता को अच्छे निर्देशक का साथ मिल जाए तो उसे आधी मेहनत ही करनी पड़ती है। चाहे फिल्म 'राजी' में पत्नी को बेहद प्यार करने वाले एक पति का किरदार हो, या 'संजू' में मनमौजी गुजराती या 'लव पर स्क्वायर फुट' में एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी का किरदार निभाना हो, अपने बेहतरीन अभिनय से विक्की ने दर्शकों और समीक्षकों को हमेशा प्रभावित किया है।
विविधतापूर्ण किरदार करने के चलते वह एक तरह से बॉलीवुड के नए पोस्टरबॉय बन गए हैं। विक्की ने 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम) के दौरान बताया, "जब आप एक अच्छे निर्देशक के साथ काम करते हैं तो एक अभिनेता का काम आधा रह जाता है। आप अपने किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभाने की कोशिश करते हैं। मैं सीख रहा हूं, देखते हैं कि यह सफर कहां तक जाता है।"
आईएफएफएम में विक्की ने फिल्म 'संजू' में कमली का किरदार निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का किरदार जाता। इस फिल्म से विक्की के प्रशंसकों का संख्या काफी बढ़ी है और मेलबर्न में इसकी झलक देखने को मिली।
अभिनेता ने कहा कि वह खुश है कि उन्हें इस तरह की फिल्में मिल रही है और लोगों का प्यार मिल रहा है। हर फिल्म के साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है।
विक्की की झोली में दिलचस्प फिल्में जैसे 'उड़ी' और करण जौहर की फिल्म 'तख्त' हैं। 'उड़ी' की कहानी 2016 में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। अभिनेता की आगामी फिल्म 'मनमर्जियां' पहले ही अपने ट्रेलर से दर्शकों का दिल जीत चुकी है।