100 करोड़ी क्लब में शामिल नहीं होगी वरुण-अनुष्का की ‘सुई धागा’!

यशराज बैनर तले बनी निर्माता मनीष शर्मा की शरत कटारिया निर्देशित फिल्म ‘सुई धागा’ को लेकर बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही चमत्कारित सिद्ध होगी जितनी अमर कौशिक की हालिया प्रदर्शित ‘स्त्री’ हुई है। ज्ञातव्य है कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 122 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

‘सुई धागा’ की टीम को पूरी उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी प्राप्त करते हुए राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’ को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल होगी।

हालांकि कुछ ट्रेड विश्लेषकों का यह कहना है कि वरुण-अनुष्का की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 70-80 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी।

वरुण-अनुष्का के लिए जरूरी है ‘सुई धागा’ की सफलता

इन दोनों ही सितारों की पिछली फिल्में ‘अक्टूबर’ और ‘परी’ बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी। वरुण धवन की सफलता का प्रतिशत लगभग 99 प्रतिशत है। उनके 7 साल के करियर में एक मात्र ‘दिलवाले’ ऐसी निकृष्ट फिल्म रही है, जिसे दर्शकों ने अस्वीकार कर दिया था। हालांकि शाहरुख खान और काजोल ने इसमें मुख्य भूमिका अभिनीत की थी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी वरुण धवन की इस फिल्म ने निकृष्ट होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

वहीं दूसरी ओर अपने 10 साल के करियर में अनुष्का शर्मा ने सफलता के साथ असफलता का स्वाद भी चखा है। उनके द्वारा निर्मित उनकी पिछली फिल्म ‘परी’ बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 30 करोड़ का कारोबार करने में सफल हुई थी। हालांकि इस फिल्म ने सैटेलाइट, म्यूजिक, डिजिटल अधिकारों के जरिए अपनी लागत निकालने में सफलता प्राप्त कर ली थी।