बॉक्स ऑफिस 'सुई धागा' दूसरा हफ्ता, कमाई में आई भारी गिरावट, 100 करोड़ क्लब में शामिल होना मुश्किल

2012 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले वरुण धवन ने अब तक 11 फिल्मों में काम किया है, 'अक्टूबर (2018)' को छोड़ उनकी सभी फिल्में हिट रही हैं। भले ही 'अक्टूबर' बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा न चला पाई हो, लेकिन फिल्म 'सुई धागा' के जरिए उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर दोबारा राज़ किया है। वरुण धवन की अपनी एक अलग आॅडियंस है जो उनकी फिल्मों को बॉक्स आॅफिस पर सफल बनाती आई है। वही उनकी हालिया में रिलीज़ हुई फिल्म सुई धागा ने भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। फिल्म का पहला हफ्ता अच्छा रहा लेकिन दूसरे हफ्ते में यह फिल्म कुछ ज्यादा अच्छी कमाई नहीं कर पाई। वही फिल्म के कल के यानि गुरुवार के कमाई के बारे में बात की जाए तो केवल 85 लाख रुपये का कारोबार किया है, जिसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 75.80 करोड़ रुपये हो गई है। दूसरे हफ्ते में इस फिल्म की कमाई में गिरावट आई है उस हिसाब से इस फिल्म के लिए 100 करोड़ क्लब में शामिल होना आसान नहीं रहने वाला है।

फिल्म के बिजनेस को लेकर ट्वीट करते हुए ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने लिखा- 'दूसरे हफ्ते में सुई धागा की कमाई में गिरावट आई है। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 1.75 करोड़, शनिवार को को 3.10 करोड़, रविवार को 4.35 करोड़, सोमवार को 1.25 करोड़, मंगलवार को 1.05 करोड़, बुधवार को 95 लाख और गुरुवार को 85 लाख की कमाई की। टोटल कलेक्शन 75.80 करोड़।' बता दें कि फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में 62.50 करोड़ तो दूसरे हफ्ते में महज 13.30 करोड़ का ही कारोबार किया है। तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई और तेजी से गिरने की संभावनाएं हैं, लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ी तेजी वापस नजर आ सकती है।

वरुण धवन के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'कलंक' की शूटिंग कर रहे हैं, जबकि अनुष्का शर्मा की अभी इस साल के अंत में शाहरुख खान के साथ 'जीरो' जैसी बड़ी फिल्म रिलीज होनी है।