नहीं थम रहा वरुण-अनुष्का की फिल्म 'सुई धागा' की कमाई का सिलसिला, 70 करोड़ के करीब पहुंचा कलेक्शन

2012 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले वरुण धवन ने अब तक 11 फिल्मों में काम किया है, 'अक्टूबर (2018)' को छोड़ उनकी सभी फिल्में हिट रही हैं। भले ही 'अक्टूबर' बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा न चला पाई हो, लेकिन फिल्म 'सुई धागा' के जरिए उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर दोबारा राज़ किया है। वरुण धवन की अपनी एक अलग आॅडियंस है जो उनकी फिल्मों को बॉक्स आॅफिस पर सफल बनाती आई है। यही 'सुई धागा' के साथ भी हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi के 'मेड इन इंडिया' कैम्पेन पर आधारित वरुण धवन Varun Dhawan और अनुष्का Anushka Sharma की फिल्म Sui Dhaaga बॉक्स आॅफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने शनिवार को 3.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक कुल 67.35 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

बीते शुक्रवार हॉलीवुड फिल्म 'वेनम', 'लवयात्री' और 'अंधाधुन' की रिलीज का असर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा' पर नहीं दिखा है। फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर अपनी कमाई को बरकरार रखते हुए दूसरे शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले 77 फीसदी ज्यादा बिजनेस किया है। फिल्म के बिजनेस को लेकर ट्वीट करते हुए फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने लिखा- 'सुई धागा ने शुक्रवार के मुकाबले दूसरे शनिवार 77.14% की ग्रोथ दर्ज की है। रविवार को फिल्म और ज्यादा कलेक्शन कर सकती है। आज फिल्म 70 करोड़ के मार्क को छू लेगी। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 1.75 करोड़ और शनिवार को 3.10 करोड़ का कलेक्शन किया। टोटल कलेक्शन 67.35 करोड़।' बता दें कि फिल्म अब महज 1100 स्क्रीन्स पर ही दिखाई जा रही है।

फिल्म अनुमान के मुताबिक अपने पहले वीकेंड पर ही शानदार कलेक्शन करने में कामयाब रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे हफ्ते में फिल्म 100 करोड़ के मार्क को छू पाती है या फिर नहीं। कुल मिलाकर देखें तो वरुण और अनुष्का की इस फिल्म पर आॅडियंस प्यार लुटा रही है।

अगर 'सुई धागा' जैसी फिल्म को सराहा ना जाता तो मुझे बुरा लगता : अनुष्का

फिल्म को मिली सफलता के बाद अनुष्का ने मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि "मुझे बहुत खुशी है कि फिल्म न केवल सफल हुई, बल्कि इसे लोगों का बहुत प्यार भी मिला है और यह हमारे लिए सर्वोपरि है। मुझे हमेशा विश्वास था कि यह फिल्म जनता तक पहुंचेगी। मुझे खुशी है कि वरुण और मेरा प्रयास फिल्म के लिए कारगर रहा और हम 'सुई धागा' जैसी सफल फिल्म का हिस्सा हैं।" अनुष्का का कहना है कि अगर उनकी इस फिल्म या उनके किरदार की सराहना नहीं होती, तो उन्हें बुरा लगता। यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित और शरत कटारिया द्वारा निर्देशित फिल्म उद्यमशीलता की भावना को सराहती है, जिससे देश तेजी से प्रगति की ओर जा सकता है। फिल्म के मुख्य सितारों वरुण और अनुष्का दोनों की सराहना की जा रही है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जब मैं इस तरह के अनोखे काम करती हूं या मैं इस तरह की तथाकथित 'जोखिम भरी' भूमिकाएं निभाती हूं और ये अच्छा करती हैं, तो इससे मुझे दर्शकों की पुष्टि मिलती है कि मैं सही फिल्में चुन रही हूं और आगे भी ऐसा ही करती रहूंगी।"

अनुष्का ने कहा, "अगर 'सुई धागा' जैसी फिल्म को सराहा ना जाता तो मुझे बुरा लगता और हैरानी होती।"

बता दें कि 'सुई धागा' के जरिए वरुण धवन और अनुष्का ने पहली दफा साथ में स्क्रीन शेयर की है। दोनों की आॅन स्क्रीन केमिस्ट्री को देखकर तो सभी का यही मानना है कि इस जोड़ी को फिर से साथ में स्क्रीन शेयर करनी चाहिए। खैर, 'सुई धागा' में दोनों नॉन ग्लैमरस किरदारों में नजर आए हैं। 'सुई धागा' के जरिए ही वरुण धवन ने यशराज फिल्म्स के साथ भी अपना डेब्यू किया है। 'सुई धागा' में वरुण धवन ने मौजी नाम के शख्स का किरदार निभाया है, जबकि अनुष्का शर्मा ने मौजी की वाइफ ममता का किरदार निभाया है। फिल्म स्वरोजगार की कहानी बयां करती है। इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है। शरत इससे पहले 'दम लगा के हईसा' जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं।