‘तब भी तू मेरे संग रहना’ बार-बार सुनने को करता है मन, ‘अक्टूबर’ का तीसरा गाना

शूजित सरकार की आगामी 13 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘अक्टूबर’ निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर चमत्कारी सिद्ध होगी। इस फिल्म के ट्रेलर ने फिल्म के प्रति दर्शकों की जिज्ञासा को बढ़ा दिया है। हाल ही में इसका तीसरा गीत ‘तब भी तू मेरे साथ रहना’ जारी किया गया है। इस गीत को एक बार सुनने के बाद बार-बार सुनने को मन करता है। इस गीत का सुरूर वैसा ही महसूस होता है जैसा कि शैम्पेन का होता है। शैम्पेन एकदम से दिमाग पर नहीं चढ़ती लेकिन जब चढ़ती है तो उतरती नहीं। ऐसा ही यह गीत है।

‘तब भी तू’ गाने को पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी है और अनुपम राय ने इसका संगीत दिया है। गीत की शुरूआत में राहत ने लम्बा सुर खींचा है उसके बाद उन्होंने बेहद शांत भाव से बोल गाये हैं। बोल हैं—

मेरी रूह करेगी फरियाद, मेरी साँसें कहीं खो जाए,
तब भी तू मेरे संग रहना, तब भी तू मेरे संग रहना
जब राख बनेगा ये सूरज और धूप धुआँ हो जाएगी,
तब भी तू मेरे संग रहना तब भी तू मेरे संग रहना
सजदे की तरह फिर आंखें झुकीं,
फिर पलकें नमाजी हुई, आ . . . आ. .
तेरे जिक्र में थी कुछ ऐसी नमीं, सूखी सांसें भी ताजी हुईं,
जब उम्र की आवारा बारिश, सब रंग मेरे धो जाएगी,
तब भी तू मेरे संग रहना तब भी तू मेरे संग रहना

राहत फतेह अली खान की आवाज में ‘अक्टूबर’ का नया गाना ‘तब भी तू’ प्रेम में भावनाओं के ज्वार का भीगा-भीगा अहसास करता है। गीत के चंद शब्दों में अनकहे प्रेम की शुरूआत से लेकर बुढ़ापे तक की प्रीत को दर्शाया गया है। जितने इस गीत के बोल सुन्दर है, इसकी धुन उतनी कर्णप्रिय और दिलकश है। यह गीत इश्क में इमोशनल होने का अहसास करवाएगा। फिल्म के ट्रेलर की ही तरह यह गाना भी धीरे—धीरे ‘अक्टूबर’ फिल्म देखने की बेचैनी के ओर करीब ले जाता है।

इससे पहले अक्टूबर का थीम सॉन्ग और ‘ठहर जा’ रिलीज किया गया था। ‘ठहर जा’ लोगों को पसंद आ रहा है। ‘ठहर जा’ को अरमान मलिक ने गाया है।

फिल्म के इस गाने में दोनों मुख्य किरदारों के बीच के संबंधों की जटिलता दिखाई गई है। इस गाने को वरुण और बनिता संधु पर फिल्माया गया है। तनवीर गाजी द्वारा लिखे इस गाने को पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी है और अनुपम राय ने इसका संगीत दिया है।