'सुई धागा' नहीं करना चाहते थे वरुण और अनुष्का, ट्रेलर लांच के दौरान किया खुलासा

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म स्वरोजगार की कहानी कहती हुई नजर आ रही है। लंबे समय से चर्चा में रही इस फिल्म का वरुण और अनुष्का के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स ने ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है और इस फिल्म में पहली दफा साथ में काम कर रहे वरुण धवन और अनुष्का शर्मा कमाल के लग रहे हैं। रेलर को देखकर तो यही लग रहा है कि सिल्वर स्क्रीन पर एक दफा फिर से छोटे शहर की दमदार कहानी लौट रही है। ‘सुई धागा’ की कहानी मौजी (वरुण धवन) और ममता (अनुष्का शर्मा) के इर्द-गिर्द घूमती है।

फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं थे वरुण और अनुष्का

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जब वरुण से पूछा गया कि उन्हें कैसा लग रहा है, तब एक्टर ने कहा कि हर दफा जब उनकी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होता है तो ऐसा लगता है जैसा उनका रिपोर्ट कार्ड आ रहा हो। उन्होंने कहा कि ये फिल्म मेरे लिए बेहद स्पेशल है। ये फिल्म इंडियन होने का गर्व करवाती है। वरुण ने कहा कि जब उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट मिली थी तब वह इस फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं थे। वरुण ने कहा- ‘जब मुझे स्क्रिप्ट मिली तब मेरे पास डेट्स नहीं थी। मुझे ‘कलंक’ करनी थी और मैं यही सोच रहा था कि मैं प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और मनीष को कैसे मना करूंगा, लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं इस फिल्म के लिए मना नहीं कर सका। मुझे हमेशा से फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म करनी थी। मैं स्क्रिप्ट पढ़कर खूब हंसा और मैंने तय कर लिया कि मुझे मौजी का किरदार करना है।’

इतना ही नहीं वरुण ने यह भी कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें उस भारत की झलक भी देखने को मिली जो छोटे कस्बों में बसता है। वरुण ने कहा- ‘जब मैं दिल्ली, भोपाल और चंदेरी में शूटिंग कर रहा था, तब मुझे भारत की वो लाइफस्टाइल देखने को मिली जो बिंदास थी। इंडिया में लोग जो बिंदास जिंदगी जीते हैं, वही जीने के लिए मैंने यह फिल्म की है।’

फिल्म को चुनने के सवाल पर अनुष्का शर्मा ने भी इस इवेंट में अपनी बात रखी। अनुष्का शर्मा ने कहा- ‘मैंने शरत की पिछली फिल्म देखी थी और जब यह स्क्रिप्ट मेरे पास आई तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि मैं ममता के किरदार प्ले कर पाउंगी। ये रोल ऐसा था जो मैं समझ ही नहीं पा रही थी कि मैं कैसे करूंगी! ये मेरे पिछले किरदारों की तरह नहीं था, बल्कि रूरल का एक किरदार था। मुझे अपनी पर्सनैलिटी से अलग जाना था, जो मेरे लिए मुश्किल था। मेरे मना करने के बाद भी शरत और मनीष इस बात को लेकर कन्विंश थे कि मैं ही ये किरदार कर रही हूं। मुझे बहुत गर्व है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं। मुझे इस किरदार के लिए खुद को मेंटली तैयार करना पड़ा और बतौर एक्टर मुझे बहुत सी चीजों को खुद की पर्सनैलिटी से बाहर निकालनी पड़ी हैं।’

ट्रेलर को देखकर तो यही लग रहा है कि सिल्वर स्क्रीन पर एक दफा फिर से छोटे शहर की दमदार कहानी लौट रही है। ‘सुई धागा’ की कहानी मौजी (वरुण धवन) और ममता (अनुष्का शर्मा) के इर्द-गिर्द घूमती है। मौजी एक दिन अपने मालिक के रोजमर्रे के ताने से परेशान होकर नौकरी छोड़कर अपना पुश्तैनी काम करने का फैसला करता है और यह काम है कपड़े सिलने का। यहीं से फिल्म स्वरोजगार की कहानी बयां करती है। मौजी न केवल धीरे-धीरे अपने कारोबार को बढ़ाता है, बल्कि अपना खुद का ब्रांड भी खड़ा कर लेता है, जो ‘मेड इन इंडिया’ है। वरुण धवन का अंदाज भी इस फिल्म में बदला हुआ नजर आ रहा है। अनुष्का ने फिल्म में वरुण की पत्नी का किरदार निभाया है और दोनों की एक्टिंग की झलक इसके ट्रेलर में ही नजर आ रही है। फिल्म का निर्देशन ‘दम लगा के हईसा’ के डायरेक्टर शरत कटारिया ने ही किया है और इसको यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

बता दें कि वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अपनी इस फिल्म का 40 दिन तक प्रमोशन करेंगे। खबर है कि वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इस फिल्म के प्रमोशन के लिए खास तैयारी कर रहे हैं। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो यह दोनों स्टार इस फिल्म का हर शहर और हर गांव में प्रमोशन करेंगे। अनुष्का और वरुण फिल्म के प्रमोशन के दौरान संबंधित शहर के शिल्प और कौशल विकास से जुड़ी चीजों के बारे में भी वहां के लोगों को जागरूक करेंगे।