बेवफा ब्यूटी सॉन्ग : नीरस और बेजान नजर आई उर्मिला मातोंडकर

लगातार बढ़ रही फिल्मों की संख्या को देखते हुए बॉलीवुड में उन अभिनेत्रियों का वापस आना शुरू हो गया है, जो पहले कभी दर्शकों को अपना दीवाना बना चुकी हैं। इस शृंखला में शामिल हुई हैं रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर जिन्होंने इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के साथ इंडस्ट्री में 10 साल बाद कमबैक किया है। इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर पर एक गाना फिल्माया गया है जिसका वीडियो जारी हो गया है।

गाने के सामने आते ही ये वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। उर्मिला मातोंडकर इस गाने में अपनी जानी-पहचानी डांसिंग स्टाइल से एक बार फिर ठुमके लगाती हुई दिख रही हैं। इससे पहले उर्मिला सिल्वर स्क्रीन में आखिरी बार साल 2008 में हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘कर्ज’ में दिखाई दी थीं। उसके बाद हालांकि वो साल 2014 तक टीवी शो और अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी रहीं लेकिन फिल्मों में नजर नहीं आईं थी। साल 2016 में उर्मिला मातोंडकर ने अपने से 10 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली थी।

इस गाने को पवनी पांडे ने अपनी आवाज दी है। पवनी इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ के गाने ‘लैला मैं लैला’ को गाकर खूब तारीफें बटोर चुकी है। ‘बेवफा ब्यूटी’ को संगीतकार अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है जबकि गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है।

बेवफा ब्यूटी गीत में ऐसी कोई तडक़ भडक़ या तेजी नहीं है जिससे यह दर्शकों को पसन्द आ सके। साथ ही उर्मिला का नृत्य भी बेहद धीमा है। उर्मिला से साड़ी में डांस करवाया गया है, जो उन पर जंच नहीं रहा है। जब से इस गीत के बारे में जानकारी मिली थी दर्शकों को उम्मीद थी कि उन्हें उर्मिला को अंदाज देखने को मिलेगा जो उन्होंने राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘चाइना टाउन’ में दिखाया। ‘चाइना टाउन’ में उन पर ‘छम्मा छम्मा बाजे रे. . . ’ आइटम सांग फिल्माया गया था।

बेवफा ब्यूटी गीत के फिल्मांकन के दौरान उर्मिला की उम्र चेहरे पर पूरी तरह से झलक रही है। आइटम सांग की सफलता की बात करें तो इस मामले में गत वर्ष आई काबिल और रईस अब तक सबसे आगे हैं। इन दोनों फिल्मों में ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ और ‘लैला मैं लैला कैसी मैं लैला’ को बेहतरीन अंदाज में फिल्माया था। इन गीतों ने इन फिल्मों की सफलता में अपना योगदान दिया था। उर्मिला के गीत को देखने के बाद महसूस हो रहा है कि यह फिल्म में ‘चिपकाया’ हुआ गीत है।